उत्तर प्रदेश

कोरोना महामारी के दौर में भी अभिवावकों को जमकर चूस रहे हैं निजी विद्यालय वाले

रायबरेली: ये महोदय हैं न्यू स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल- NSPS, त्रिपुला, रायबरेली के हिंदी के अध्यापक अवधेश शर्मा जी। NSPS पहले तो यूपी बोर्ड था तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन अब CBSE बोर्ड हो गया है। तो दिखावे के ढोंग भी बढ़ेगा इसलिए हिंदी विषय के महोदय “हिंदी को अंग्रेजी में पढ़ाने की असफल कोशिश कर रहें हैं। आप उनका वाक्य सुनिए देखिए कितनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रहे है “You are open your books” और “Voice” को वाच पढ़ रहे हैं, यही दिखावा करके स्कूल वाले अभिवावकों से मनमानी पैसा वसूलते हैं। फीस के नाम पर पता नही कितने तरह का शुल्क जोड़ लेते है और कोरोना महामारी के दौर में भी अभिवावकों को जमकर चूसे है विद्यालय वाले।

इसी स्कूल के एक और अंग्रेजी के अध्यापक हैं उनका कहना है कि आपके पास पैसा नहीं है तो क्यों प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हो। सबसे मजेदार यह है कि इन सर से कोई प्रश्न कर दे तो ययह उसको ब्लॉक कर देते हैं। अब आप तय करिए कि प्राइवेट स्कूल वाले किस हद तक मनमानी करते हैं और इनके शिक्षकों का स्तर क्या है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *