सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मामले की मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से आग्रह किया है कि वह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर उसकी याचिका पर फैसले तक उससे पूछताछ रोक दे। विदित हो कि इस मामले में ईडी ने रिया के खिलाफ मनी लॅन्ड्रिंग (Money Loundring) का मामला दर्ज किया है। ईडी ने रिया को समन भेजकर शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा (Samuel Miranda), सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) रहे संदीप श्रीधर और रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुका है।
करोड़ों के लेनदेन की ईडी कर रहा जांच, पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ईडी ने 15 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ये रुपये सुशांत के खाते से निकाले गए हैं। ये रुपये कहां गए, ईडी इसका पता लगा रहा है। इस सिलसिले में सोमवार को संदीप श्रीधर, मंगलवार को रितेश शाह से पूछताछ के बाद सैमुअल मिरांडा से पूछताछ हो चुका है। अब आज रिया कर बारी है। लेकिन रिया ने पूछताछ से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में लंबित अपने मुकदमे का हवाला दिया है। सामचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार रिया चक्रवर्ती के वकील सतरश मनशिंदे ने ईडी से आग्रह किया है कि वह फिलहाल रिय से पूछताछ नहीं करे।