बंगाल: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने शनिवार को अपना जन्मदिन मनाया। देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिलीं, मगर जैसी शुभकामना पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने उन्हें दी है, उससे बीजेपी के लिए ही असहज स्थिति पैदा हो गई। दिलीप घोष ने ममता को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के देश की पहली बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं। ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा, ‘मैं उनकी अच्छी सेहत और जिंदगी में कामयाबी की दुआ करता हूं। हमारे राज्य का भविष्य उनकी सफलता पर निर्भर करता है।’
‘ज्योति बसु के पास एक अच्छा मौका था प्रधानमंत्री बनने का
‘अगर किसी बंगाली के पीएम बनने की संभावनाएं हैं तो एक वही हैं। हम चाहते हैं कि वह फिट रहें ताकि वह अच्छा काम कर सकें। उन्हें फिट रहने की जरूरत है।’ दिलीप घोष के इस बयान ने बंगाल के राजनीतिक गलियारों में सबको हैरानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा, ‘ज्योति बसु के पास एक अच्छा मौका था प्रधानमंत्री बनने का, मगर उन्होंने यह मौका खो दिया। उनकी पार्टी ने ही उन्हें प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया।’
कांग्रेस ने उनके इस बयान को लपकते हुए कहा कि अब बीजेपी नेता भी मानने लगे हैं कि नरेंद्र मोदी अगली बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा, ‘एक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा यह बयान देना साफ संकेत देता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगली बार प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।’