राज्य

उत्तराखंड: लैंसडाउन के SDM के विरूद्ध होगा सत्याग्रह- धीरेंद्र प्रताप

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक एंव पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने लैंसडाउन के एसडीएम कमलेश मेहता के खिलाफ सत्याग्रह करने का ऐलान किया। धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी के कमिश्नर दिलीप जावलकर को सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाई करने के लिए पत्र भी लिखा है। धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि कमिश्नर भी स्वीकार रहे हैं कि एसडीएम कमलेश मेहता ने ग्रामीणों से अभद्रता की है।

पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप का आरोप है कि जोगियारा में गांधीवादी तरीके से शराब के ठेके का विरोध कर रहे लोगों के साथ लैंसडाउन के उपजिलाधिकारी द्वारा अभद्रता की है। इस बात को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के बाकी पदाधिकारियों ने भी एसडीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गौरतलब है धीरेंद्र प्रताप हमेशा से जनता की आवाज बनकर उन मुद्दों को उठाते रहे हैं जिनको बाकी राजनीतिक दल दरकिनार कर देते हैं। इस बार भी शराब ठेके को लेकर विरोध कर रहे लोगों का उन्होने साथ दिया और उनकी आवाज को ऊंचा उठाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *