नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमत 1 पैसे कम करने पर सरकार की लगातार हो रही आलोचना के बाद पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सफाई दी है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अब पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना तय होते हैं। ऐसे में कीमतें कभी 1 पैसे, कभी 12 पैसे तो कभी 27 पैसे आदि तक बढ़ते या घटते रहते हैं। यह पहली बार नहीं है कि पेट्रोल-डीजल के दाम में 1 पैसे का बदलाव आया है। हालांकि उन्होंने ये जरूर माना कि कीमतों को लेकर बदलाव में हमारे एक कर्मचारी से गलती हुई है। हम इसे स्वीकार करते हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी में आएगा तो इसके दाम जरूर घटेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि राज्यों की सहमति से ही पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाया जाएगा। पेट्रोलियम मंत्री ने केरल सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक रुपए की कटौती करने के ऐलान का स्वागत किया है।
I welcome it. One must also note that Kerala is one of the highest tax collecting states & when we appealed(for fuel price cut), their Finance Minister gave negative statement,but now they took responsibility, I thank them for it: Petroleum Min on Kerala cutting fuel price by Re1 pic.twitter.com/F4qCX8XzlS
— ANI (@ANI) May 30, 2018
केरल सरकार को धन्यवाद
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केरल सबसे ज्यादा टैक्स संग्रह करने वाले राज्यों में से एक है। हमने जब ईंधन की कीमत कम करने के लिए अपील की, उस समय केरल के वित्त मंत्री ने नकारात्मक बयान दिए। हालांकि अब उन्होंने जिम्मेदारी ली है। मैं इसके लिए धन्यवाद देता हूं। बता दें कि केरल सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक रुपये की कटौती करने का ऐलान किया है। घटी हुई कीमतें आगामी 1 जून 2018 से लागू होंगी।