देवरिया : देवरिया के बाल गृह बालिका से सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद महिलाओं के गायब होने की बात सामने आने के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। चौथे दिन चार और महिलाओं को तस्दीक कर लिया गया, जबकि तीन को तस्दीक करने के लिए एएसपी गणेश प्रसाद शाहा के निर्देश पर तीन पुलिस टीमें गैर जनपद भेजी गई है। पुलिस का दावा है कि आज शाम तक वह भी तस्दीक कर ली जाएगी।
बालिका भागकर एसपी के यहां पहुंची
मां विंध्वासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान देवरिया से एक दस साल की बालिका पांच अगस्त की रात भागकर एसपी के यहां पहुंची और पूरे प्रकरण से अवगत कराया। इसके बाद रात में ही एसपी ने यहां पर प्रेसवार्ता कर सेक्स रैकेट संचालित होने की जानकारी दी। साथ ही 20 लड़कियों व तीन बच्चों को मुक्त कराने का दावा किया। बाद में कहा गया कि अभी दो दर्जन से अधिक लड़कियां गायब है।
मंगलवार को संस्था की संचालिता कंचनलता को पुलिस ने हिरासत में लिया तो उसने बताया कि जिला प्रोवेशन अधिकारी को सौंपी गई सूची 4 जुलाई 2018 की है। इस बीच अधिकांश लड़कियां न्यायालय के आदेश पर घर जा चुकी है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई और बुधवार तक 41 लड़कियां व बच्चे तस्दीक कर लिए गए। गुरुवार को पुलिस ने चार और महिलाओं को तस्दीक कर लिया। उधर गायब तीन महिलाओं के भी नाम व पता सामने आने के बाद पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने कहा कि गायब सभी सात युवतियां हैं, जिनकी उम्र 18 से 22 के बीच की है। चार युवतियों को को तस्दीक कर लिया गया है। बची हुई तीन युवितयों के लिए संबंधित जगह टीम भेजी गई है।
22 महिलाओं को गोरखपुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया
देवरिया वृद्धा आश्रम से बुधवार को कुशीनगर जिले के कसया आश्रम में शिफ्ट किए गए 22 महिलाओं व दो पुरुषों में से सभी 22 महिलाओं को गोरखपुर मेडिकल कालेज इलाज के लिए भेजा गया है। कसया पहुंचने के बाद अधिकतर गंभीर बीमार व मानसिक रोगी पाए जाने के बाद चिकित्सकों की टीम ने उचित इलाज व देखरेख के लिए मेडिकल कालेल भेजने का निर्णय लिया। सीएचसी कसया के प्रभारी अधीक्षक डा. अरुण कुमार पांडे ने बताया कि देवरिया से आए कुल 24 सदस्यों में से सभी 22 महिलाएं मानसिक रोगी व गंभीर बीमार हैं। वह कुपोषित भी हैं। यहां ऐसे रोगियों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी लिए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजने का सुझाव दिया गया है। आज दोपहर करीब दो बजे तीन एंबुलेंस से इन सभी को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया।