सौरभ अरोरा की रिपोर्ट: मध्यप्रदेश के उज्जैन में नीलगंगा थाना प्रभारी यशवंत पाल की ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई थी. अब उनकी बेटी फाल्गुनी पाल सिंह को सरकार ने सब-इंस्पेक्टर बना दिया है. राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने फाल्गुनी से वीडियो कॉल के जरिए बात करके ये जानकारी दी है.
नरोत्तम मिश्र ने फाल्गुनी से बात करके कहा कि आपके परिवार की जो भी क्षति हुई है, उसकी भरपाई मुश्किल है. लेकिन, सरकार ने आपको अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति देने का फैसला लिया है. आपके कंधे पर अब परिवार के साथ-साथ राज्य और समाज की भी जिम्मेदारी है. ड्यूटी ज्वाइन कर इनका निर्वहन करें.
यशवंत पाल की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई थी. इसके बाद उज्जैन में ही उनका अंतिम संस्कार हुआ था. वहां उनकी बेटी उनकी तस्वीर को पकड़कर रोने लगी थी. वह कह रही थी कि मौत से कुछ घंटे पहले ही उसकी पिता से बात हुई थी. लेकिन, 8 घंटे बाद ही उनकी मौत हो गई.
CM ने की थी घोषणा
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यशवंत पाल के निधन के बाद शोक संवेदना जताई थी और परिवार को 50 लाख रुपये की मदद के साथ बेटी को सब इंस्पेक्टर की नौकरी देने का वादा किया था. परिवार को विशेष पेंशन भी देने की बात कही थी. अब सरकार ने ये जिम्मेदारी निभाई है.
बता दें कि देश भर में पुलिस से लेकर सीआरपीएफ़ के जवान तक कोरोना से संक्रमित हो रहे है. मध्यप्रदेश के इंदौर में भी दो जवानों की मौत हो गई थी. वहीं पंजाब और दिल्ली में भी जवानों की मौत हुई. कई राज्यों में पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान संक्रमित हो जा रहे हैं.