आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के पहले चरण का चुनाव 15 अप्रैल को मतदान किया जाएगा सभी प्रत्याशियों का भाग्य 15 अप्रैल को बक्से में कैद हो जाएगा। रायबरेली जिले के डलमऊ क्षेत्र के उप जिलाधिकारी विजय कुमार से चुनाव की तैयारियों को लेकर जब बात की गई तो बताया कि ‘चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग एवं जिलाधिकारी की तरफ से जो भी दिशा निर्देश दिए गए थे उन सभी के पालन करते हुए पहले चरण के चुनाव की तैयारी कर ली गई है।
मतदान केंद्रों में आवश्यक चीजें, शौचालय पीने के पानी की उचित व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था इत्यादि सभी केंद्रों पर कर दी गई है। जिससे कि जिन भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है वह चुनाव को बिना किसी असुविधा के संपन्न करा पाए। ड्यूटी करने वाले लोगों के जो भी सेंटर बनाए गए हैं उन सभी को 14 अप्रैल को पहुंचना है।सभी मतदान केंद्रों का बारीकी से जायजा लिया गया जो भी कमियां थी उनको दुरुस्त किया गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतदेय केंद्र में जो भी कर्मचारी होंगे व अधिकारी होंगे उन सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा और जो लोग अपना मतदान करने आएंगे उनको मास्क लगाकर मतदान करने आना होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन होगा कड़ाई के साथ ।