उत्तर प्रदेश

जुर्म: डलमऊ में दिनदहाड़े लाखों की लूट, मामला संदिग्ध

प्रशांत शर्मा, रायबरेली ब्यूरो : दिनदहाड़े एक मुनीम ने एक लाख रुपये लूटने का आरोप लगाकर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस भी जांच पड़ताल करने में जुट गई है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर कुर्मियाना निवासी अमरेंद्र कुमार पुत्र अशर्फीलाल ने बताया कि गदागंज में राहुल ट्रेडर्स के नाम से गल्ला अनाज आढ़त संचालित है। जिस पर मैं मुनीम का कार्य करता हूं।

शुक्रवार को स्टेट बैंक शाखा डलमऊ से लगभग 11:00 बजे एक लाख रुपये लेकर आढ़त जा रहा था ।तभी डलमऊ-ऊंचाहार मार्ग पर शोभवापुर के पास पहले से घात लगाए बैठे तीन लोग जिनमें से एक को पहचान गया। अचानक गाड़ी को रोककर गिरा दिया। जिससे मेरी डिग्गी टूट गई तथा उसमें रखें रुपए बिखर गए इसी दौरान हमलावरों ने तमंचा दिखाकर एक लाख रुपए लूट लिया तथा जान से मार देने की धमकी दी है। जिसे मैंने पहचाना उसका नाम रवि कुमार पुत्र रामधनी है, जो ग्राम खरगपुर कुर्मियाना गांव का रहने वाला है। कोतवाल श्रीराम ने बताया कि अमरेंद्र कुमार के द्वारा लूट की तहरीर दी गई है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

संदिग्ध प्रतीत हो रही लूट की घटना

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के खरगपुर कुर्मीआना गांव निवासी रवि कुमार पुत्र रामधनी और अमरेंद्र कुमार के मध्य मामूली बात को लेकर 27 अप्रैल को विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस ने अमरेंद्र कुमार सहित शशांक पुत्र जितेंद्र कुमार , अतुल पुत्र अनुभूप पटेल, दिलीप पुत्र विक्रम के विरुद्ध लाकडाउन उल्लंघन समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। वहीं पुलिस का मानना है कि यह लूट की घटना बनावटी है ।क्रास केस बनवाने के लिए षडयंत्र किया जा रहा है, कोतवाली प्रभारी श्री राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है । मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है फिर हाल जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही अवश्य की जाएगी है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *