आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: नव वर्ष सभी क्षेत्रवाशियों के ढेर सारी खुशियां लेकर आये इसके लिए डलमऊ कोतवाल लाल चंद सरोज नए वर्ष की पूर्व संध्या पर मुराई बाग़ डलमऊ में अपनी टीम के साथ पैदल मार्च किया। मार्च के दौरान वाहनों की चेकिंग कर शराब की मात्रा को मापने वाला यंत्र डिजिटल ब्रेथ अल्कोहल एनालायजर( टेस्टर) यंत्र से जाँच की क्योंकि इस यंत्र की सहायता से पुलिस को ऑन स्पॉट हीं अल्कोहल की मात्रा का पता चल जाता है।
अधिकांश सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। इस यंत्र की सहायता एवं पब्लिसिटी से इन घटनाओं पर नियंत्रण पाने में पुलिस को बहुत हद तक सहयोग मिलेगा। लालचंद सरोज ने बताया कि नव वर्ष के आगमन को देखते हुए डलमऊ प्रशासन ने कमर कस रखी है। कोतवाल लालचंद सरोज के साथ सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, मुराई बाग़ चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार अवस्थी, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र पटेल, पुरुष आरक्षी धर्मेंद्र, मनोज, महिला आरक्षी प्रियंका पांडेय, चंचल शीतल राठौर, स्वेता शर्मा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।