उत्तर प्रदेश

Dalmau: मंडलायुक्त ने डलमऊ कस्बे का किया भ्रमण, अधीनस्थों को लगाई फटकार: कमरे में बैठकर काम नहीं किया जाता

Prashant Sharma, Raebareli: मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और आईजी एस के भगत रविवार शाम करीब 5:00 बजे लाक डाउन सहित कोरोना वायरस महामारी का जायजा लेने के लिए डलमऊ पहुंचे। मंडलायुक्त और आईजी मुराई बाग चौराहे पहुंचकर लॉक डाउन का जायजा लिया ।अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि लॉक डाउन को और सख्ती से पालन कराएं ।वही बॉर्डर के इलाक़े पूर्ण रूप से सील किए जाएं किसी को भी अंदर प्रवेश होने की अनुमति न दें। इसके बाद अधिकारी सीएचसी पहुंचे वहां पर चिकित्सकों से दवाइयों के रखरखाव, मास्क और सेनीटाइजर के विषय में जिस पर चिकित्सकों ने बताया कि मास्क और सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

भोजन की जांच पड़ताल

इसके बाद अधिकारी डलमऊ डल पार्क पहुंचे जहां पर गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए नगर पंचायत द्वारा बनवाए जा रहे हैं भोजन की जांच पड़ताल की। मंडलायुक्त ने जब अधिशासी अधिकारी अमित कुमार से पूछा कि कितने लोगों का भोजन बन रहा है और भोजन की मात्रा कितनी है इस पर अधिशासी अधिकारी बताने से असमर्थ रहे। वही अधिकारियों ने डलमऊ गंगा घाट पहुंचे मंडलायुक्त ने EO अमित सिंह से पूछा मुख्यमंत्री द्वारा गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए एक हजार रुपए दिया जा रहा है, कितने लोगों ने फार्म भरा है और कौन-कौन से लोग शामिल हैं। इस प्रश्न पर अधिशासी अधिकारी की बोलती बंद हो गई, जिस पर नाराज मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी से कहा आप अधिकारी हो कि चपरासी कमरे में बैठकर काम नहीं किया जाता। अधिकारी हो तो आपको सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कस्बे के शमशान घाट पर कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया जहां पर मंडलायुक्त ने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था पानी की व्यवस्था और कच्ची फर्श को ठीक कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सविता यादव ,तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी, क्षेत्राधिकारी आरपी शाही, कोतवाली प्रभारी श्री राम अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *