Ashutosh Gupta, Dalmau: देश में इस समय कोरोना महामारी के प्रकोप बहुत गतिमान है इसी के साथ संघर्ष करने और इस महामारी को खत्म करने और जीतने के लिए लोगों की सेवा में जुटे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उनके मनोबल को और अत्यधिक बढ़ाया जा रहा है।
पृथ्वी संरक्षण के द्वारा मुराई बाग़ पुलिस चौकी में पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मान कर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। मुराई बाग़ पुलिस चौकी में पृथ्वी संरक्षण संस्था के सदस्यों ने इंस्पेक्टर असलम अली, आरक्षी रश्मि सिंह, पूनम पटेल, नकुल कुमार और होमगार्ड हरीशंकर को माल्यार्पण कर लड्डू खिलाये। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी रामनिवास वैश्य और पृथ्वी संरक्षण के अध्यक्ष राजेंद्र वैश्य ने कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा पुलिस, स्वच्छता कर्मचारी और डॉक्टर आपकी सेवा के लिए सतत लगे हुए हैं। यह कर्मचारी अपनी चिंता ना करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरी तरह पालन किया गया।
वर्तमान समय में वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान जोखिम में डालकर देश की सेवा करने वाले करने वाले सैनिकों का सम्मान और भी बढ़ गया है। जिसको पृथ्वी संरक्षण के कार्यकर्ताओं ने सम्मान कार्यक्रम के तहत व्यक्त किया है। कार्यक्रम में इंजी कात्यायनी वैश्य, इंजी महिमा वैश्य, राकेश जायसवाल, शक्तिमान वैश्य, पंकज पांडेय, आयुष्मान वैश्य, उमेश सैनी, अंकुर वैश्य, शानू वैश्य, निखिल वैश्य उपस्थित रहे।
हर भारतीय को इन योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिये।