उत्तर प्रदेश

Dalmau: अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

प्रशांत शर्मा, रायबरेली: शनिवार को अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद अनिल कुमार कोविड-19 की तैयारियों को लेकर डलमऊ पहुंचे। अपर आयुक्त सबसे पहले डलमऊ तहसील क्षेत्र कठघर स्थित एसजेएस पब्लिक स्कूल और जय गुरुदेव द्वारा संचालित किचन का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें संतोषजनक कार्य मिला।

इसी दौरान अपर आयुक्त भीमगंज के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे वहां पर उन्होंने कोविड-19 महामारी से लोगों को बचाने के लिए निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक तथा सदस्यों को पूछा कि परदेसियों के आने पर क्या तैयारी हो रही है जिस पर सदस्यों ने संतोषजनक जवाब दिया वहीं पर कुछ परदेसी विद्यालय पहुंचे। जहां पर एडिशनल कमिश्नर ने उनसे पूछा आप लोग कहां से आए हो आप लोग होम क्वॉरेंटाइन हो कि नहीं शासन स्तर से होम क्वॉरेंटाइन के दौरान परदेसियों को किट वितरण की जा रही है, आप लोगों को मिली कि नहीं इस पर परदेसियों ने बताया की किट मिली है।

इसके पश्चात गांव के ही खाद्य वितरण प्रणाली के दुकानदार को बुलाकर राशन वितरण की व्यवस्था को लेकर का जानकारी ली जिस पर कोटेदार ललित ने बताया कि 2 दिनों से ही पॉश मशीन खराब है रायबरेली भेजी गई है लेकिन अभी तक आए नहीं इस पर अपर आयुक्त ने डीएसओ से बात कर जल्द से जल्द दूसरी मशीन की व्यवस्था कर राशन वितरण कराने के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात अपर आयुक्त डलमऊ नगर पंचायत स्थित डल पार्क में संचालित सामुदायिक रसोईघर का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें संतोषजनक कार्य पाया।

अपर आयुक्त ने बेहतर साफ-सफाई और खाने की गुणवत्ता देखकर अधिशासी अधिकारी प्रशंसा की। इसके पश्चात अपर आयुक्त न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचे जहां पर तैयारियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया कि और बेहतर व्यवस्था करें। इस मौके पर एसडीएम सविता यादव ,तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार विनोद कुमार चौधरी, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल रामशरण यादव, सहित आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *