राज्य

गुजरात में दलित की पीटकर हत्या, क्या हम ऐसी हत्याओं के आदी हो चुके हैं?

गुजरात के राजकोट में फिर से एक दलित व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। राजकोट के एक इंडस्ट्री परिसर में एक दलित व्यक्ति को फैक्ट्री के बाहर फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों द्वारा बांधकर बुरी तरह से पीटा गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। यह घटना रविवार की सुबह हुई।अहमदाबाद मिरर की खबर के अनुसार मरने वाले व्यक्ति का नाम मुकेश सावजी वनिया है, जो अपनी पत्नी के साथ कचरा बीनने का काम किया करता था।

पुलिस के अनुसार मुकेश अपनी पत्नी जया और एक अन्य महिला के साथ राददिया इंडस्ट्रीज के परिसर में कचरा बीन रहे थे, जब उन पर हमला किया गया। पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत के अनुसार जया ने बताया कि हमलावरों ने पहले दोनों महिलाओं को बेल्ट से मारा, जिसके बाद वे मदद के लिए भागी. इसके बाद इन लोगों ने मुकेश को फैक्ट्री के दरवाजे पर बांधकर बुरी तरह से पीटा।

जब तक महिलाएं और लोगों के साथ लौटीं, हमलावर मुकेश को पीटते रहे।इसके बाद मुकेश को राजकोट सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है और उन पर हत्या और एससी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। राजकोट पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रुति मेहता ने बताया, ‘हमने फैक्ट्री मालिक सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम अभी साझा नहीं किये जा सकते क्योंकि एफआईआर में उनके नाम नहीं दिए गए हैं. इन लोगों पर हत्या और SC/ST  एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच डिप्टी रैंक के अधिकारी द्वारा की जाएगी।’

मुकेश को पीटे जाने की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।बताया जा रहा है कि इन लोगों को चोरी करने के शक में पीटा गया, लेकिन पुलिस ने न इस बात की पुष्टि की है और न ही इससे इनकार किया है। मीडिया में आई खबरों के अनुसार मृतक के परिजन पोस्टमार्टम हाउस के सामने धरने पर बैठे हुए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले ऊना में दलितों को पीटने का मामला सामने आया था जो उस समय देश की राजनीति का और गुजरात विधानसभा चुनाव में अहम मुद्दा बना था। इस घटना पर दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी ट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *