नई दिल्ली : प्रीति और मॉरिसन एक-दूसरे के गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड ही नहीं बल्कि क्राइम में भी पार्टनर्स हैं। दोनों की उम्र 20 साल है और अब तक दर्जनों स्नैचिंग और गाड़ी चोरी की वारदातों को साथ में अन्जाम दे चुके हैं। इनमें से ज्यादातर चोरियां दोनों ने तब कीं, जब वे टीनेजर थे। जूवेनाइल होने की वजह से दोनों सख्त सजा से बच जाते थे।
दाल-रोटी’ की बेटी
मॉरिसन अनाथ है और उसे लोग ‘खोलके’ के नाम से जानते हैं। पुलिस रिकॉर्डों में उसके पिता का नाम है ‘पोल’। प्रीति की बात करें तो वह अपराधियों के परिवार से ताल्लुक रखती है। पुलिस रिकॉर्डों में वह ‘दाल-रोटी’ की बेटी है। दोनों मुल्तानी ढांडा में रहते थे, जहां एक-दूसरे के पडो़सी थे। प्रीति और मॉरिसन पहले एक बड़े ग्रुप का हिस्सा थे, जो ड्रग्स लेते था। इस ग्रुप की वजह से दोनों अपराध की दुनिया में आए क्योंकि उन्हें ड्रग्स चुरानी पड़ती थी। कुछ साल बाद प्रीति और मॉरिसन एक-दूसरे से प्यार करने लगे और दोनों ने साथ मिलकर क्राइम करने का फैसला किया।
एक बड़े कारोबारी की पत्नी को शिकार बनाया
दोनों बाइकों और स्कूटरों की चोरी कर उनपर बैठकर मार्केट एरियाज में घूमते और अपना निशाना तलाशते। मॉरिसन बाइक चलाता और प्रीति लड़कों की तरह ढीली-ढाली शर्ट और कैप पहनकर पीछे बैठती। पुलिस दो शातिर चोरों की तलाश में जुटी थी, जबकि प्रीति लड़के के भेष में रहती थी, इसलिए दोनों पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे। पिछले सप्ताह दोनों ने करोलबाग में एक बड़े कारोबारी की पत्नी को शिकार बनाया। उनके बैग में 7.5 लाख रुपये, 3 आईफोन, डायमंड इयररिंग और अन्य सामान था। उन्हें लगा कि उनके हाथ जैकपॉट लग गया। लेकिन उनके लिए बुरी खबर थी, क्योंकि पुलिस उन तक आसानी से पहुंच गई।
लूट का शिकार हुई महिला गुड़गांव में रहती हैं और उस दिन अपने पति के साथ गफार मार्केट पहुंची थीं। वह अपनी कार के पास खड़ी थीं और तभी दो बाइकसवार उनका पर्स ले भागे। उन्होंने विरोध की कोशिश की, तभी उनके कपड़े फट गए। डीसीपी(सेंट्रल) मनदीप रंधावा ने कहा कि एसएचओ संजीव दाहिया की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो दोनों की पहचान हो गई। उन्होंने बताया, ‘दोनों की तलाश हमें नबी करीम ले गई। एसआई ललित और उनके साथियों ने चप्पे-चप्पे उनकी तलाश की। कॉन्स्टेबल विजय को कुछ और डीटेल्स मिलीं और प्रीती-मॉरिसन को एक पार्क में चैटिंग करते हुए पकड़ लिया गया।’