हिमांशु वैश्य, डलमऊ: डलमऊ टाइम्स के पत्रकार आशीष देववंशी जो के पेशे से वकील भी हैं रायबरेली जिले की कोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं। करीब बीस दिन पहले उनकी टीम के साथी को कोरोना का संक्रमण हुआ जिसके बाद अपनी जिम्मेदारी समझ कर संपादक ने स्वयं को 7 दिनो के लिए घर पर ही क्वारन्टाइन किया था। उस समय न्यायलय में भी 3 दिन का अवकाश दिया गया था।
पत्रकार महोदय जब दोबारा प्रैक्टिस के लिए जाने लगे तो उनको बीते 3 दिन से कुछ लक्षण का आभास हुआ तो उन्होंने दोबारा जाँच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद उन्होंने स्वयं को बाकी लोगों से अलग किया और बृहस्पतिवार की सुबह स्वयं ही रेयान स्कूल में बने कोविड सेंटर चले गए। जिसके कुछ समय बाद प्रशासन ने उनके घर को सील कर दिया और उनके परिवार को मिली जानकारी तक जाँच करने के लिए निर्देशित किया गया। अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए पहले खुद सेंटर तक गए उसके बाद फेसबुक और व्हाट्सप के माध्यम से स्वयं के पॉज़िटिव होने की जानकारी दी।