राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव संगीता गर्ग राजनीतिज्ञ के अलावा कवि भी हैँ। कोरोना के दौर में उन्होंने देश वासियो से अपील करते हुए एक कविता लिखी है।
लॉकडाउन में छूट
सुबह सुबह लोग उछल पड़े ,
पढ़ कर लॉक डाउन की छूट !
देश बांटा है चार जोन में , अपना जोन पहचान लो !
छुट सरकार ने दी है ,
#कोरोना ने नही दी !
लिमिट मे रहना है हमको ,
भारत कई बार फाइनल में ही हारा है !
सभी मिलकर लड़ेंगे , सहयोग करेंगे ,
कोरोना वॉरियर्स के त्याग को व्यर्थ नहीं जाने देंगे ।
इतने दिन रहे लॉकडाउन में ,
इसे मिट्टी में नहीं मिलने देंगे !
हमे हारना नहीं,जीतना है ,
सरकार की मदद करना है !
अपना और अपनों का ध्यान रखना है ,
जोन वार गाइड लाइन का पालन करना है !
मै रेड जॉन में हूं ,
गाइड लाइन का पालन करूंगी !
मै सतर्क हूं ,
औरों को भी सावधान करूंगी !
ये हंसने , हसानें की बात नहीं ,
बिना बात निकले वो बाहर ,
जिसकी शामत आई हो !
कुछ दिन और रुको घरों में , सावधानी रखों !
मुंह पर मास्क लगाने को, बार बार हाथ धोने को ,
बनाना होगा जीवन का हिस्सा !
इन सबका रख कर ध्यान ,
फिर हम निकलेंगे घर से बाहर ,
लेंगे आनंद , जैसे नई तरुणाई हो !