देश

COVID 19: लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग शुरू

The Freedom News, National Desk: देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में 1000 से ज्य़ादा नए मामले सामने आ चुके हैं। देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली यह बैठक काफी अहम है।

माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक के दौरान अगले हफ्ते यानि 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने या खत्म करने पर चर्चा कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7447 तक पहुंच गई है।

माना जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सरकार देश भर में जारी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के बाद आगे बढ़ाने के संकेत दे सकती है। इससे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने इसे बढ़ाने की अपील की है।इनमें तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *