दीपक सिंह, रायबरेली: वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़कर उसे हराने के लिए हर हाथ दो-दो हाथ करने को तैयार है। अमीर हो या गरीब सभी अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर कोरोना महामारी से जन-जन की रक्षा के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे ही संकल्पित लोगों में बड़ा दिल रखने वाली रायबरेली के घुरवारा की सविता तिवारी भी हैं जो खुद मास्क तैयार करके ज़रूरतमंदों में निशुल्क वितरित करती हैं।
सविता तिवारी के इस प्रयास की हर कोई सराहना कर रहा है। सविता कहती हैं यह सबकी लड़ाई है और मैं जो कर सकती हूँ वह योगदान कर रही हूँ।
सरकार ने लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर लोगों के देखे जाने पर पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।