पटना: प्रसिद्ध गणितज्ञ व गरीब-मेधावी बच्चों को आइआइटी में दाखिला दिलाने के लिए जाना जाने वाला कोचिंंग संस्थान ‘सुपर 30’ इन दिनों विवादों के घेरे में है। संस्थान के छात्र ही रोज नए खुलासे के साथ सामने आ रहे हैं। आनंद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने लंबे वक्त तक अपने कोचिंग से आईआईटी में दाखिला पाने वाले सफल छात्रों की गलत तस्वीर लोगों के सामने पेश की। इसके अलावा, उन पर करोड़ों की संपत्ति बनाने का भी आरोप है। बीते कुछ दिनों से विरोधियों ने उनके खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है।
कोचिंग के नाम पर विदेशों में अरबों रुपये की संपत्ति बनाई
उन पर लगे ताजा आरोप से कुछ ही दिन पहले ‘सुपर 30’ में आनंद कुमार के कभी सहयोगी रहे वरिष्ठ आईपीएस और पूर्व डीजीपी अभयानंद के नाम से एक फर्जी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें लिखा था कि अभयानंद ने कोचिंग के नाम पर विदेशों में अरबों रुपये की संपत्ति बनाई है। चूंकि मामला पूर्व डीजीपी से जुड़ा था, इस वजह से पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, उसके पास से लैपटॉप, मोबाइल और कुछ अन्य सामान बरामद हुए। पुलिस का दावा है कि इसी लैपटॉप से फर्जी खबर को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। इससे पहले कि पुलिस उस युवक से कुछ पूछताछ करती कि आनंद कुमार उसे छुड़ाने थाने पहुंच गए। उन्होंने उसे छुड़ाने की पूरी कोशिश की लेकिन असफल रहे। इस घटना के कुछ दिन बाद ही आनंद कुमार के कथित पूर्व छात्रों और सहयोगी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए मशहूर
‘सुपर 30’ गरीब बच्चों को मुफ्त कोचिंग और बाकी सहूलियतें देकर उन्हें आईआईटी में दाखिला दिलाने के लिए मशहूर है। पहले अभयानंद और आनंद मिल कर इसे चलाते थे। बाद में दोनों अलग हो गए। ‘सुपर 30’ कोचिंग सेंटर और आनंद कुमार की जिंदगी के इर्दगिर्द एक बॉलीवुड फिल्म भी बन रही है, जिसमें अभिनेता रितिक रोशन मुख्य भूमिका में हैं। आनंद कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह हर साल 30 आर्थिक रूप से कमजोर लड़कों को मुफ्त खाना-कपड़ा और कोचिंग मुहैया कराते हैं, जिसकी बदौलत वे आईआईटी में दाखिला पाते हैं। कभी आनंद के नजदीकी रहे विद्यानंद उपाध्याय ने पटना के होटल रिपब्लिकन में रविवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आनंद पर संगीन आरोप लगाए। उपाध्याय ने बताया कि आनंद और उनके छोटे भाई प्रणव ‘सुपर 30’ के अलावा ‘रामानुजम मैथमैटिक्स क्लासेज’ भी चलाते हैं।