देश

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने दर्ज कराया केस, ट्विटर पर मिली बेटी से रेप की धमकी

मुंबई: सुषमा स्वाराज को लगातार ट्रोल करने के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को अब ट्विटर के जरिये  धमकी मिली है। उनकी दस वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी गई है। प्रियंका ने इस मसले पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद ट्विटर पर ट्रोलिंगकी शिकार होने वाली दूसरी महिला राजनीतिज्ञ हैं।

मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुषमा स्वराज उसी दानव की शिकार हो गईं जिसे उनकी पार्टी भाजपा ने तैयार किया। जबकि भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि प्रियंका मामले का राजनीतिकरण न करें और ट्विटर पर मिली धमकी पर कानूनी कार्रवाई करें। भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी की निंदा की है। इसे भयावह और अस्वीकार्य बताया है। मुस्लिम युवक से शादी करने वाली तन्वी सेठ को पासपोर्ट जारी करने के मामले में सुषमा स्वराज की ट्विटर पर खिंचाई चल रही है।

धमकी मिलने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया- इस तरह की धमकी शर्मनाक है। ऐसे गंदे विचार रखने वालों को भगवान राम ही सबक सिखाएंगे। ट्विटर पर यह धमकी आने के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रियंका के समर्थन में आ गए।

सुप्रिया ने इस मामले में प्रधानमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर आई टिप्पणी की भाषा की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मामले को शामिल करते हुए ममता ने कहा है कि गाली-गलौज की भाषा का पूरी तरह से विरोध होना चाहिए। राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने भी प्रियंका की बेटी को दी गई दुष्कर्म की धमकी को निंदनीय कहा है। सुप्रिया ने इस मामले में प्रधानमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *