मुंबई: सुषमा स्वाराज को लगातार ट्रोल करने के बाद अब कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी को अब ट्विटर के जरिये धमकी मिली है। उनकी दस वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी दी गई है। प्रियंका ने इस मसले पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद ट्विटर पर ट्रोलिंगकी शिकार होने वाली दूसरी महिला राजनीतिज्ञ हैं।
भगवान राम के नाम से ट्विटर हैंडल चलाकर, पहले तो मेरा गलत बयान लगाते हो, फिर मेरी बेटी के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हो। कुछ शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरो वरना भगवान राम ही इसका सबक सिखाएंगे तुम जैसे नीच सोच वाले इंसान को।
cc @MumbaiPolice please take action. https://t.co/Ujs7wLia9v— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 1, 2018
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सुषमा स्वराज उसी दानव की शिकार हो गईं जिसे उनकी पार्टी भाजपा ने तैयार किया। जबकि भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा है कि प्रियंका मामले का राजनीतिकरण न करें और ट्विटर पर मिली धमकी पर कानूनी कार्रवाई करें। भाजपा प्रवक्ता ने सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणी की निंदा की है। इसे भयावह और अस्वीकार्य बताया है। मुस्लिम युवक से शादी करने वाली तन्वी सेठ को पासपोर्ट जारी करने के मामले में सुषमा स्वराज की ट्विटर पर खिंचाई चल रही है।
धमकी मिलने के बाद प्रियंका चतुर्वेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ट्विटर पर जवाब दिया- इस तरह की धमकी शर्मनाक है। ऐसे गंदे विचार रखने वालों को भगवान राम ही सबक सिखाएंगे। ट्विटर पर यह धमकी आने के बाद बड़ी संख्या में लोग प्रियंका के समर्थन में आ गए।
What @priyankac19 ji has faced exposes the ugliest face of the BJP troll army. More force to her and to @SushmaSwaraj ji for giving the trolls a befitting reply. The ruling party shd realise espousing such values wont help. BJP won't benefit by denigrating women.
— Raj Babbar (@RajBabbar23) July 2, 2018
सुप्रिया ने इस मामले में प्रधानमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Strongly Condemn the Rape Threats to @priyankac19's daughter.
The Troller/Account holder posting such threats must be booked under the law and needs to be punished immediately. Requesting Hon.@Narendramodi Ji to take serious cognizance of this issue.— Supriya Sule (@supriya_sule) July 2, 2018
एक माँ के सामने उसकी बेटी पर अभद्र टिप्पणी करना हमारी सभ्यता, हमारी संस्कृति और सबसे ऊपर हमारी मानवता पे तमाचा है ।@priyankac19 पर ये कायराना हमला करने वाले लेकिन ये जान लें कि बच्चों पर हमला करके आपने एक माँ को और शक्तिशाली बना दिया और माँ की ताक़त के सामने तो दुनिया झुकती हैं । https://t.co/B0LxK8Q0JA
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) July 2, 2018
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्विटर पर आई टिप्पणी की भाषा की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मामले को शामिल करते हुए ममता ने कहा है कि गाली-गलौज की भाषा का पूरी तरह से विरोध होना चाहिए। राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने भी प्रियंका की बेटी को दी गई दुष्कर्म की धमकी को निंदनीय कहा है। सुप्रिया ने इस मामले में प्रधानमंत्री से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।