अरविंद राय, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर जोर- आजमाइश जारी है। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव आयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत की है। अधीर ने बंगाल में राजनीतिक रैलियों के दौरान पीएम मोदी की ओर से वीवीआइपी विमान के इस्तेमाल पर सवाल उठाया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा- ‘किसी भी आधिकारिक दौरे पर पीएम की सुरक्षा को अहम माना जाता है। लेकिन जब प्रधानमंत्री एक राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे हैं, तो इससे किसी अन्य नेता का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। देरी के चलते, उन्हें उत्पीड़न का शिकार होना पड़ा और एक पूर्व-निर्धारित राजनीतिक कार्यक्रम को रद करना पड़ा। मुझे नहीं पता कि क्या अन्य गतिविधियों को रोकना पीएम के राजनीतिक कार्यक्रम का हिस्सा है।’
क्या राजनीतिक रैलियों में वीवीआइपी एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल हो सकता है? अधीर रंजन ने अपने पत्र में आगे लिखा, ‘जब मैं रेल मंत्रालय में था तो कभी अपनी कार को चुनावी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल नहीं किया। मैं यह समझने में असफल रहा कि क्या राजनीतिक रैलियों में भाग लेने के लिए वीवीआइपी एयरक्राफ्ट (जो विदेशी यात्रा के लिए है) उसका इस्तेमाल किया जा सकता ।
कार्रवाई की मांग करते हुए अधीर ने कहा- ‘जब भारत एक गरीब देश है, सभी सरकारी कर्मचारियों ने कोरोना महामारी संकट के दौरान अपने कुछ दिनों के वेतन का त्याग किया। मतदाताओं को अपने इलाकों में लगातार 2 सालों के लिए सांसद निधि विकास कार्य से वंचित होना पड़ा है। यह सब आपकी जानकारी के लिए हैं और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।’