लखनऊ ब्यूरो: जोधपुर की लॉ प्रेप ट्यूटोरियल कोंचिग ने अपनी करेंट अफेयर्स मासिक पत्रिका में भारत के मानचित्र मे जम्मू कश्मीर और लद्दाख के हिस्से को पाकिस्तान व चीन में प्रदर्शित किया है। लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री शफाअत हुसैन कोचिंग के खिलाफ तहरीर दी।
लखनऊ के हजरतगंज में सहायक पुलिस आयुक्त को शिकायत पत्र देने के बाद शफाअत ने कहा, कोचिंग का यह कृत्य संविधान विरुद्ध व देश विरुद्ध है। पत्रिका मे पढाये जा रहे गलत मानचित्र के कारण छात्रो व छात्राओं को भारत देश की सीमाओ का गलत जानकारी प्राप्त हो रही है, जो कि देश के भविष्य के लिए खतरा है। इस तरह के मानचित्र के कारण चीन व पाकिस्तान के झूठे अजेंडे को समर्थन मिलता है। ऐसी देशद्रोही गतिविधियों के कारण देश का अपमान हुआ है। भारत सरकार से आग्रह है कि इस प्रकरण के सम्बन्ध मे तत्काल कार्यवाही करे।।।