लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति और माफिया पर एक्शन मामले में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुख्तार अंसारी की जेल में जहर देकर मारे जाने के आरोपों पर भी अपनी बात रखी है। दरअसल, बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की पिछले दिनों मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया। लेकिन, मुख्तार की मौत के बाद से लगातार विपक्ष की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी को जहर देकर मारा गया है। सबसे पहले यह आरोप गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी की ओर से लगाया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी, पल्लवी पटेल समेत विपक्ष के कई नेता इस संबंध में बयान दे चुके हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर खुलकर अपनी बात रखी है। सीएम योगी इंडिया टीवी के शो में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि समाजवादी पार्टी और विपक्ष की ओर से मुख्तार को जेल में जहर देकर मारे जाने का आरोप लगाया जा रहा है। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्तार अंसारी को मारना तो था ही। अब इस बयान पर राजनीति गरमानी तय मानी जा रही है। सीएम योगी ने बुलडोजर एक्शन पर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद यूपी माफिया मुक्त प्रदेश घोषित होगा। इसके साथ ही माफियाओं की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलेंगे। वहां गरीब और जरूरतमंदों के लिए निर्माण कार्य होगा। सीएम योगी ने साफ कर दिया है कि आगे बुलडोजर एक्शन रुकने वाला नहीं है। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं पर एक्शन मामले में बिनु भय न होई प्रीति मंत्र की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रभु रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं। हम तो उनके भक्त हैं। रामभक्त के तौर पर हमें उनके बताए रास्ते पर तो चलना ही है। इसलिए, समाज के लिए खतरा बने अपराधियों को कार्रवाई के दायरे में लाया गया है। इसमें से कुछ ऊपर चले गए। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग पहले प्रदेशवासियों के लिए भय के प्रतीक बने थे, आज उनका सफाया हो चुका है। हमारा संकल्प शुरू से ही माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश का रहा है। रामचरितमानस के एक दोहे का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा, हम तो ‘निसिचर हीन करउं महि भुज उठाइ पन कीन्ह। सकल मुनिन्ह के आश्रमन्हि जाइ जाइ सुख दीन्ह'(राम ने कहा, मैं धरती को राक्षसों से विहीन कर दूंगा, आश्रमों में रहने वाले साधु-संत भयमुक्त माहौल में रहेंगे) वाले मार्ग पर चलने वाले हैं।
योगी ने कहा कि हम तो रामभक्त हैं। प्रभु राम ने जो शिक्षा दी है, वही तो हम भी करेंगे। जो गरीबों, व्यापारियों, बेटियों, सामान्य नागरिकों और राह चलते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए खतरे बने हुए हैं, उनके लिए हमें एक ऐसा वातावरण तैयार करना ही होगा। सामान्य मानवी के लिए भयमुक्त माहौल देने की हमारी जिम्मेदारी है। अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं तो समाज के लिए खतरा बने लोगों की ‘राम नाम सत्य है’ की यात्रा भी तो निकालनी चाहिए।