मथुरा: वेस्ट यूपी में खुलेआम घूम रहे गोवंश से किसान परेशान हैं। मथुरा, अलीगढ़ में एक हफ्ते से बेसहारा पशुओं को पकड़कर स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, सहकारी समितियों आदि में बंद करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मथुरा के स्कूलों के अंदर जानवरों को रखा गया है तो बच्चे मैदान में पढ़ाई कर रहे हैं।
खुले में ही बच्चों को बिठाकर पढ़ाना शुरु कर दिया
मथुरा के नौहझील ब्लॉक के गांव बुलाकपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बेसहारा गायों और सांडों को बंद कर दिया। वहीं, स्कूल में इन पशुओं का जमावड़ा देख टीचर ने अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने स्कूल के पीछे एक खेत पर लगे टीन शेड के पास खुले में ही बच्चों को बिठाकर पढ़ाना शुरु कर दिया।
पुलिस को भी फोन किया
इस बारे में टीचर कृष्णा कुमारी ने बताया कि सुबह स्कूल पहुंचकर देखा तो वहां गाय और सांड थे और स्कूली बच्चे बाहर घूम रहे थे। कृष्णा कुमारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उन्होंने कहा कि 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दो। पुलिस को भी फोन किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद स्कूल के पीछे एक खेत के सहारे वह खुले में बच्चों को पढ़ाने को मजबूर हैं।