नई दिल्ली: जब से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने RSS के एक कार्यक्रम में जाने की हामी भरी है तब से कांग्रेस से मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को कहा है कि मुखर्जी संघ की विचारधारा की कमियां उन्हीं के कार्यक्रम में बताएं यह बेहतर होगा। चिदंबरम ने कहा कि जब प्रणब मुखर्जी ने संघ का न्योता स्वीकार कर ही लिया है तो इस पर बहस का कोई मतलब नहीं है, अब मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वहां जाइए और RSS के लोगों को बताइए कि उनकी विचारधारा में क्या गलत है।
RSS कार्यकर्ताओं को संबोधन देंगे मुखर्जी
गौरतलब है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सात जून को RSS के कार्यक्रम में जाएंगे और वहां संघ के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। RSS ने सात जून को नागपुर में संघ मुख्यालय पर स्वयंसेवकों के विदाई समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति को न्योता दिया है,जिसे पूर्व राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। प्रणब मुखर्जी इस कार्यक्रम में दो दिन शामिल होकर 8 जून को नागपुर से वापस लौटेंगे। लंब समय तक कांग्रेस में रहे प्रणब मुखर्जी के इस कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर कांग्रेस के कई नेताओं ने एतराज किया है।
कांग्रेस और विपक्ष के नेता उठा रहे हैं सवाल
प्रणब मुखर्जी के RSS के कार्यक्रम में जाने को लेकर कांग्रेस और विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति के RSS के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीके जाफर शरीफ ने उन्हें पत्र लिख कर कहा कि RSS के कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में जानबूझ कर वह अन्य धर्मनिरपेक्ष लोगों की तरह स्तब्ध हैं।
क्या प्रणव मुखर्जी ने अपनी विचारधारा बदली है
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी RSS पर उसकी सांप्रदायिकता और हिंसा को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उन्होंने कहा था कि RSS जैसी राष्ट्रविरोधी कोई संस्था नहीं है। इसे देश में नहीं होना चाहिए। दीक्षित ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो RSS को सांप से भी जहरीला मानते हैं, उन्हें कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है तो क्या प्रणव मुखर्जी ने अपनी विचारधारा बदली है या RSS में कोई स्वाभिमान नहीं बचा।
मुखर्जी बुद्धिमान और धर्मनिरपेक्ष
पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि मुखर्जी एक बुद्धिमान और धर्मनिरपेक्षता पर यकीन रखने वाले व्यक्ति हैं। RSS के कार्यक्रम में जाने से बदल नहीं आएगा। मुखर्जी जो हैं, वही रहेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने मुखर्जी के नागपुर जाने को कहा है कि न्योता पूर्व राष्ट्रपति को मिला है और उन्होंने इसे स्वीकार किया है। जाहिर है कि वह नागपुर जा रहे हैं। ऐसे में इससे जुड़ा यदि कोई सवालों का सटीक जवाब वही दे सकते हैं।