The Freedom News, Lucknow: लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने विश्व हिंदू महासभा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या से जुड़े एक संदिग्ध का फोटो जारी किया है। कहा गया है कि इस व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। संदिग्ध के बारे में सूचना मोबाइल नंबर 9454400137 पर या मेल आईडी cplkw137@gmail.com पर दे सकते हैं।
दर्ज हुआ मुकदमा
अखिल भारतीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के वक्त साथ टहल रहे आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। इसी तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। आदित्य के मुताबिक वह अपने परिचित अभिषेक पटेल व उसकी पत्नी ज्योति के साथ शनिवार देर रात 3 बजे लखनऊ के ओसीआर स्थित रणजीत के आवास पर पहुंचे थे। सुबह पांच बजे रणजीत ने ही उसे जगाया और मार्निंग वॉक पर साथ चलने के लिए कहा। ग्लोब पार्क के पास पहुंचे थे कि बदमाश ने गोली मार दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वारदात के वक्त रणजीत के साथ आदित्य कुमार श्रीवास्तव थे। आदित्य के मुताबिक हमलावर ने मोबाइल छीनने के बाद रणजीत को पहली गोली मारी, जो उसके नाक के बाएं तरफ से सिर में चली गई। वहीं भागते वक्त दूसरी गोली आदित्य को मारी, जो उसके बाएं हाथ में लगी। गोली लगते ही रणजीत वहीं ढेर हो गये। आदित्य शोर मचाता हुआ वहां से भागा।