मुंबई ब्यूरो: पिछले कुछ दिनों से शिवसेना नेता संजय राउत और अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच छिड़ी जुबानी जंग इस हद तक पहुंच गई कि बॉलिवुड ‘क्वीन’ के दफ्तर पर बीएमसी का बुलडोजर चल गया। शिवसेना कहती रही कि बीएमसी की कार्रवाई का हालिया तीखी जुबानी जंग से कोई लेना-देना नहीं लेकिन सामना में ‘उखाड़ दिया’ हेडिंग से बुलडोजर वाली खबर सारी कहानी खुद ही बयां कर रही है। भड़की कंगना ने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए तू-तड़ाक का इस्तेमाल करते हुए हमला बोला और उनकी बिसात ‘वंशवाद के नमूने’ भर की करार दिया। इस पर उनके खिलाफ केस भी दर्ज हो गया। अब सोशल मीडिया पर भी संग्राम छिड़ा हुआ है।
उद्धव ठाकरे के लिए ‘गलत भाषा’ के इस्तेमाल को लेकर विक्रोली थाने में कंगना के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। इसे लेकर ट्विटर पर कई यूजर्स न सिर्फ खुलकर कंगना का सपोर्ट कर रहे हैं बल्कि ‘तू’ के लिए केस दर्ज होने पर हैरानी जता रहे हैं। इनमें आम ट्विटर यूजर्स से लेकर सिलेब्रिटी तक हैं।
आइए सबसे पहले जानते हैं कि कंगना के किस बयान पर उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ। दरअसल अपना दफ्तर तोड़े जाने के बाद कंगना ने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए ट्वीट किया था, ‘तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुंह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुंह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।’
लेखक सुहेल सेठ ने लिखा, ‘तो मुंबई में ‘तू’ एक गाली है और हर..खोर जिसे नॉटी भी कहा जा रहा है, एक शहद जैसा शब्द है! मूर्ख कितने सेल्फ गोल करेंगे? कंगना को कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जब कोई इतना ज्यादा मूर्ख हो तो उसे वैसे ही छोड़ देना चाहिए।’