देश

अनोखा विरोध: सरकार द्वारा एक साथ पेट्रोल के दाम घटाने पर जताया विरोध, 3 साल से कमीशन नहीं बढ़ाने पर भी पेट्रोल पम्प डीलरों में नाराजगी

UP Bureau: पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से त्राहिमाम् कर रही जनता को राहत देने का निर्णय पेट्रोल पम्प संचालकों को भारी पड़ रहा है। अचानक एक साथ तेल के दाम कम कर देने से पेट्रोल पम्प संचालकों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है। दीपावली की रात एकाएक 12 रुपए की कमी से घाटे में आए पेट्रोल पम्प संचालकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शित किया। शाम ढलते ही पूरे उत्तर प्रदेश में 15 मिनट के लिए पेट्रोल पम्प पर बिक्री रोक दी गई तो बिजली बन्द कर पेट्रोल पम्पों को अँधेरे में डुबो दिया।

लगभग 1 साल से पेट्रोल के भाव लगातार बढ़ते जा रहे हैं पर, दीपावली पर सरकार ने ईधन की बढ़ती कीमतों में राहत दी। सरकार ने एक्साइ़ज ड्यूटि में कटौती की, जिससे पेट्रोल व डी़जल के रेट में लगभग 12 रुपए प्रति लिटर की कमी आई। 100 रुपए लिटर से नीचे रेट आने पर जनता ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन सरकार द्वारा एकाएक लागू किए गए इस फैसले ने पेट्रोल पम्प संचालकों को लाखों का घाटा दे दिया।

स्टॉक में पेट्रोल-डी़जल होने से पेट्रोल पम्प संचालकों को सस्ती दर पर ईधन बेचना पड़ा और सरकार इस पर कोई मुआवजा भी नहीं दे रही है। इस पर पेट्रोल पम्प संचालकों ने कड़ी आपत्ति जताई और उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स के आह्वान पर 24 नवम्बर की शाम 7 से 7.15 बजे तक सभी पेट्रोल पम्प पर बिक्री रोकने तथा बिजली बुझाकर विरोध प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया। बुधवार की शाम को जनपद के अधिकांश पेट्रोल पम्प 15 मिनट के लिए बन्द कर दिए गए। महानगर के कुछ बड़े पेट्रोल पम्प इस विरोध में शामिल नहीं हुए। उधर, पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक अध्यक्ष राजीव बब्बर की अध्यक्षता में हुई। इसमें 3 वर्ष से कमिशन नहीं बढ़ाए जाने पर भी नारा़जगी जताई गई।

अब 8 दिसम्बर को होगा विरोध, अधिक समय बन्द रहेंगे पेट्रोल पम्प

पेट्रोल-डी़जल डीलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष राजीव बब्बर ने बताया कि अगला विरोध प्रदर्शन 8 दिसम्बर को होगा। अभी 15 मिनट के लिए पेट्रोल पम्प बन्द किए गए, जबकि 8 दिसम्बर को बन्दी का समय और बढ़ाया जाएगा। सरकार द्वारा ईधन पर मूल्य वृद्धि प्रतिदिन 20 से 30 पैसे की गई, जबकि कटौती एकाएक 12 रुपए कर दी गई। इससे पेट्रोल पम्प संचालकों को लाखों रुपए का नु़कसान हुआ है। इसके साथ ही 3 वर्ष से कमिशन भी नहीं बढ़ाया गया है। इसके विरोध में बुधवार की शाम को 15 मिनट पेट्रोल पम्प पर बिक्री बन्द करने के साथ लाइटें बुझाई गई थीं। अब 8 दिसम्बर को विरोध प्रदर्शित किया जाएगा।’

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *