उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड में यूपी पुलिस और खनन माफिया के बीच फायरिंग, ड्यूटी से लौट रही BJP नेता की पत्नी की मौत

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद से वहां का माहौल गर्म है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ हत्या समेत 6 धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं यूपी पुलिस की गोलीबारी में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत के बाद भारी संख्या में लोगों ने नैशनल हाइवे जाम कर दिया। बाद में उत्तराखंड पुलिस की ओर से समझाने के बाद ही स्थानीय लोग वहां से हटे। आपको बता दें कि यूपी पुलिस 50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर का पीछा करते हुए उधमसिंह नगर पहुंची थी। वहां ब्लॉक प्रमुख के परिवार से नोक-झोंक के बाद फायरिंग शुरू हो गई।

उधमसिंह नगर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद से वहां के स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा देखा गया। स्थानीय लोगों ने नैशनल हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस के खिलाफ हत्या सहित 6 धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। नैशनल हाइवे जाम कर बैठे लोगों को उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी जिसके वे वहां से हट गए। डी आई जी कुमाऊं मंडल नीलेश आनंद भरने ने बताया की तहरीर के आधार पर 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या,बलवा,षड़यंत्र आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही यूपी पुलिस कर्मी उत्तराखंड पुलिस अभिरक्षा से भागे हैं और कुंडा थाने की पुलिस से भी यूपी पुलिस के कर्मचारियों ने बदतमीजी की है। हर पहलू पर जांच की जा रही हैं।

बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम को खबर मिली थी कि 50 हजार का इनामी खनन माफिया जफर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के ब्लॉक प्रमुख के घर में छिपा है। ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर के सामने पहुंचते ही फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई वहीं यूपी पुलिस के भी 5 जवान भी घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि गोलियां दोनों तरफ से चली हैं। पुलिस टीम के कई लोगों को बंधक भी बनाया गया। यूपी पुलिस ने सफाई दी कि उनकी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है।

ईनामी खनन माफिया जफर को पकड़ने गई उत्तर प्रदेश पुलिस और जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लार के परिवार के बीच तीखी नोक-झोंक हुई थी। नोक-झोंक ने बाद में फायरिंग का रूप ले लिया। कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की फायरिंग के चलते गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हुई है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *