आशुतोष गुप्ता, रायबरेली: भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल रायबरेली में नायक फिल्म के अनिल कपूर की तरह काम कर रहे हैं। भाजपा नेता अजय अग्रवाल के पास जो भी किसी समस्या के निदान के लिए जाता है वह उसकी उसी वक्त संबंधित अधिकारी से बात करके निदान करवाने का प्रयास करते हैं। यही खूबी उन्हे लोकप्रिय के साथ जनप्रिय भी बना रही है। विगत कुछ दिनों में अजय अग्रवाल ने कई बड़ी समस्याओं के लिए जो प्रयास किय वह फलीभूत हुआ।
अजय अपने प्रयासों के बारे में कहते हैं कि मैं रायबरेली जिले की जनता की प्यार एवं स्नेह के चलते रायबरेली जिले में आजीवन कार्य करूंगा और यहां पर पूर्व के नेताओं ने जिसमें प्रधानमंत्री तथा सुपर प्रधानमंत्री शामिल हैं, ने जनता से कभी सीधे संवाद नहीं किया और न ही उनकी मूलभूत समस्याओं का निवारण किया। मात्र एक दो औद्योगिक इकाइयां देकर अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि समझने वालों पर कटाक्ष करते हुए अजय अग्रवाल ने कहा कि एम्स हॉस्पिटल, रेल कोच तथा रेल पहिया फैक्ट्री को भाजपा सरकार ने चालू कराया है।
उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव हारने के बाद भी वह मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री जी का दरवाजा खटखटाते रहे हैं और आज रायबरेली में जो भी कुछ है वह भारतीय जनता पार्टी की ही देन है। अजय अग्रवाल ने आगे कहा की विश्व पटल पर रायबरेली का नाम सभी जानते हैं परंतु विकास में यह जिला अति पिछड़ा हुआ है और वह रायबरेली जिले को नोएडा कि भांति विकसित करने के लिए कृत संकल्पित हैं। अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि ऊंचाहार की जनता एनटीपीसी का वायु तथा जल प्रदूषण झेल रही है तथा जो उसका सी एस आर का फंड है वह न जाने कहां लगाया जा रहा है, उसका भी जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा जबकि यह सारा का सारा फंड ऊंचाहार की जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए ही इस्तेमाल होना चाहिए और वह इसके लिए केंद्र में बात करेंगे।