सरवनन कुमार, बंगलुरू: पहले छांट-छांट कर चुनिंदा लोगों को गद्दार कहा गया। अब बीजेपी के अनमोल रतन अनंत कुमार हेगड़े महोदय कह रहे हैं कि ‘बीएसएनएल के कर्मचारी गद्दार हैं. काम नहीं करना चाहते हैं’।
बीएसएनएल में 88,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। हो सकता है कि इनमें आपके परिवार का कोई हो। कल आप भी किसी ऐसी ही बात पर देशद्रोही या गद्दार घोषित हो जाएंगे।
सोचिए कि जब भारत छोड़ो आंदोलन हुआ तब पूरा देश भर सड़क पर आ गया। उस समय कम्युनिस्ट और आरएसएस के लोग इस आंदोलन का विरोध कर रहे थे।
आरएसएस के कुछ महान लोग अंग्रेजी सरकार के लिए रंगरूट भर्ती कैम्प लगा रहे थे और क्रांतिकारियों के खिलाफ अंग्रेजों के लिए मुखबिरी कर रहे थे।
गांधी जी ने किसी को गद्दार नहीं कहा। अगर गांधी ने ऐसा किया होता तो वह कलंक ये आजतक धो रहे होते, जैसे अंग्रेजों की दलाली का दाग छुपाते फिर रहे हैं।
अगर देश का सामान्य कामगार भी गद्दार है तो देशभक्त कौन है? वे सिरफिरे जो दिनरात हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा लगाते हैं?
क्या कहा था BJP सांसद ने
सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता में एक जनसभा के दौरान कहा कि बीएसएनएल में बहुत ज्यादा आलसी कर्मचारी हैं। इसलिए 85,000 कर्मचारियों को हटाने का फैसला किया गया क्योंकि विनिवेश ही इसे ठीक करने का एकमात्र तरीका है।
इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को कहा था कि आप सिर्फ सरकारी अधिकारी ही नहीं राष्ट्र विरोधी भी हैं।