द फ्रीडम न्यूज़, ब्यूरो: कोरोना महामारी की भयावहता के बीच देश में चौथे चरण का लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है। इस दौरान सबसे ज्यादा त्रासदी झेलने वाला है मजदूर, जिसकी सड़कों से लेकर घरों तक में भुखमरी की तमाम खबरें आ रही हैं। सड़कों पर मरते मजदूर हर दिन मीडिया की हैडलाइन हैं, मगर नेता हैं कि अपनी संवेदनहीनता से बाज नहीं आते। आपत्तिजनक और बेतुकी बयानबाजियों में भाजपा नेता तो पहले नंबर पर विराजमान हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ लोकसभा से सांसद और बीजेपी नेता संगम लाल गुप्ता ने बयान दिया है कि ‘भीड़ को ध्यान से देखिए, इनमें एक भी मजदूर नहीं लगता। प्रवासी मजदूर तो कब के अपने गांव लौट चुके हैं। ये वो लोग हैं, जो गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेन यात्रा करने आए थे।’
गौरतलब है कि कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों के सामने खाने-कमाने का भयानक संकट पैदा हो गया है, वो भूखों मर रहे हैं, इसलिए वे मजबूरन अपने गांव और शहर लौट रहे हैं।
मुंबई के कांदिवली इलाके में प्रतापगढ़ और जौनपुर जाने वाले मजदूरों की ट्रेनें कैंसिल होने के बाद बौखलाए मजदूरों को आश्वासन देने पहुंचे बीजेपी सांसद संगमलाल ने कहा कि ‘ये लोग इस लॉकडाउन में गांव में छुट्टियां मनाने जाने वाले लोग हैं। इनमें से कोई प्रवासी मजदूर नहीं है। मजदूर तो कब के जा चुके हैं।’
भाजपाई सांसद महोदय इतने पर ही रुके। आगे अपना बड़बोलापन जारी रखते हुए कहा ‘भीड़ को ध्यान से देखिए, इनमें एक भी मजदूर नहीं लगता। प्रवासी मजदूर तो कब के अपने गांव लौट चुके हैं। ये वो लोग हैं, जो गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेन यात्रा करने आए थे। जब दो महीने में इन्हें कोरोना वायरस का कोई संक्रमण नहीं हुआ, तो आगे समझ लें कि इन्हें कुछ नहीं होगा।’