लखनऊ: पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जनेश्वर मिश्र पार्क के आस पास चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। पुलिस को धता बताते हुए चोरों ने जनेश्वर मिश्र पार्क से 5 बाइकें चुरा ली हैं। इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं। पहले भी चोरो ने फिर चुराई हैं बाइक। जनेश्वर मिश्र पार्क से हुई बिको की चोरी। एसएसपी ने चौकी प्रभारी को किया निलंबित। पैसे के लेनदेन का ऑडियो हुआ था वायरल। ऑडियो वायरल होने पर एसएसपी का एक्शन। आरोपी कांस्टेबल को भी किया गया निलंबित।
