राज्य

Bihar: महागठबंधन ने किया सीटों का ऐलान, कांग्रेस 70, RJD 144 और लेफ्ट 29 सीट पर लड़ेगी

पटना ब्यूरो: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के महागठबंधन ने शनिवार को पटना में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया। मंच पर महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं की मौजूदगी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे की जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव में आरजेडी 144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेगी। तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन में शामिल वाम दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि राजद के हिस्से में 144 सीटें आई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 70 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा, वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव में भी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि सीपीआई (एमएल) के हिस्से में 19 सीटें आई हैं, जबकि सीपीएम को 4 और सीपीआई को 6 सीटें दी गई हैं।

संवाददाता सम्मेलन में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, सांसद मनोज झा, तेजप्रताप यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडेय, सदानंद सिंह और वामपंथी दलों के कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी अध्यक्ष अविनाश पांडे ने कहा कि एक मजबूत गठबंधन के तहत आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां साथ आई हैं। 2015 में महागठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिला था, लेकिन दुर्भाग्यवश उस बहुमत का अपहरण कर लिया गया, जिसके लिए जनता नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी।

गौरतलब है कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए चुनाव आयोग ने तीन चरण में चुनाव का ऐलान कर दिया है। चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा, दूसरे चरण का 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *