राज्य

उत्तराखंड CM ने जिस शिक्षिका को किया था सस्पेंड, उसको बिग बॉस से आया बुलावा

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के जनता दरबार में अपने तबादले का मुद्दा उठाने वाली उत्तरा पंत को भले ही बर्खास्त कर दिया गया था लेकिन इसके बाद सुर्खियों में आईं उत्तरा को फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस से कॉल आर्इ। हालांकि, उत्तरा पंत ने बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने से इन्कार कर दिया। उनका कहना है कि वो बस अपने घर परिवार की जिम्मेदारी संभालना चाहती हैं।

शिक्षिका उत्तरा पंत ने बिग बॉस में शामिल होने से साफतौर पर इन्कार कर दिया है। उनका कहना है कि वो बस अपने बच्चों की देखभाल करना चाहती हैं। आपको बता दें कि कि उत्तरा के बेटे शुभम पंत ने बताया कि उनकी मां को बिग बॉस से बुलावा आया है। बिग बॉस की प्रोडेक्शन टीम ने उन्हें फोन किया है। इतना ही नहीं उत्तरा पंत को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं के भी लगातार फोन आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व जनता दरबार में शिक्षिका उत्तरा अपने तबादले को लेकर सीएम से मिली थीं। इस दौरान उत्तरा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी। सीएम के आदेश पर उत्तरा को निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद यह मामला सुर्खियां में आ गया। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों के जरिये देशभर में चर्चा इसकी होने लगी। 

शिक्षिका के समर्थन में उतरी थी कांग्रेस

मुख्यमंत्री के दरबार में तबादले की मांग को लेकर पहुंची शिक्षिका उत्तरा पंत बहुगुणा की गिरफ्तारी के मामले को कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया। कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, शिक्षिका के समर्थन में शिक्षक संघ भी उतर गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश का मुखिया होने के नाते यहां सीधे कार्यवाही ना करके मामले की विभागीय जांच करवा कर शालीनता का परिचय देना चाहिए था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *