सूर्य प्रकाश अग्रहरि: माध्यमिक शिक्षा परिषद अथार्त यूपी बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी नहीं थम रही है। नया मामला रायबरेली के डीह में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का है जिसका सेन्टर गौतम बुद्ध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बकवारा- रायबरेली गया था। बोर्ड की लापरवाही से हाईस्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लग गया है। किरन नाम की छात्रा, जिसका अनुक्रमांक 1204715, ने दिनाँक 18-02-2020 को प्रथम पाली में हिंदी विषय का पेपर दिया था लेकिन छात्रा का जब रिजल्ट आया तो उसमें हिंदी विषय में उसको अनुपस्थित कर दिया गया जिसके बाद छात्रा ने विद्यालय से संपर्क कर अपनी समस्या बताई।
मामला संज्ञान में आने पर सेन्टर विद्यालय ने जांच की, जांच में पाया गया कि उक्त दिनाँक को हिंदी विषय की परीक्षा में किरन उपस्थित थी। इसके बाद विद्यालय ने किरन कि उपस्थित का सर्टिफिकेट भी अपने विद्यालय के लेटर पैड पर लिख कर दिया था उसके साथ उपस्थित तथा स्थानांतरित परीक्षार्थियों के विवरण का पृष्ठ भी दिया गया उसमें भी किरन उपस्थित थी। आगे की पढ़ाई का सपना संजोय बैठी किरन यूपी बोर्ड की लापरवाही की भेंट चढ़ गई।
इसमें हुआ यूं कि उपस्थित तथा स्थानांतरित परीक्षार्थियों के विवरण में खुशबू नाम की छात्रा, जिसका अनुक्रमांक 1204713 है, अनुपस्थित है।
किरन और खुशबू एक साथ पढ़ती है। खुशबू ने कोई भी विषय का पेपर नहीं दिया यह खुशबू खुद बताती हैं लेकिन अंकतालिका में खुशबू को सिर्फ हिंदी विषय में नंबर मिल गए है। यह बोर्ड की लापरवाही ही है कि अनुक्रमांक आसपास होने से किरन के हिंदी विषय के नंबर खुशबू की अंकतालिका में चढ़ गए। सवाल यह है कि ऐसी ही लापरवाही से न जाने कितने छात्रों का भविष्य अधर में लटक जाता है, आखिर ऐसी लापरवाही यूपी बोर्ड द्वारा कब तक जारी रहेगी ?