राज्य

पूर्व मॉडल और आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने की खुदकुशी, पढ़े उनका सुसाइट नोट

इंदौर: पूर्व मॉडल और हाई प्रोफाइल आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। फिलहाल आध्यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज द्वारा खुदकुशी करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। खुद को गोली मारने के बाद उन्हें इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि मध्य प्रदेश में भैय्यूजी महाराज को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल थी। संत होने के साथ ही भैय्यूजी महाराज सियाराम शूटिंग शर्टिंग के लिए पोस्टर मॉडलिंग भी कर चुके थे। भैय्यूजी महाराज आध्यात्मिक गुरु होने के साथ ही मध्य प्रदेश की राजनीति में भी गहरी पैठ रखते थे। महाराष्ट्र में उन्हें राष्ट्र संत का दर्जा मिला हुआ था। भाजपा नेता नितिन गडकरी और संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उनके भक्तों की सूची में शामिल हैं।

पहले भैय्यूजी महाराज पर हो चुका था हमला

भैय्यूजी महाराज ने जिस पिस्तौल से खुद को गोली मारी थी, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि 8 मई, 2016 को जब भैय्यूजी महाराज अपनी बेटी से मिलकर इंदौर लौट रहे थे, तभी पुणे में रंजनगांव रोड पर उनकी कार पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया था।

बेटी से विवाद होने की आ रहीं खबरें

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार भैय्यूजी महाराज की पहली पत्नी की मौत के बाद भैय्यूजी और उनकी बेटी के बीच विवाद होने की खबर है। पिछले डेढ़ साल से भैय्यूजी महाराज ने पब्लिक फंक्शन से भी दूरी बनायी हुई थी।

विवादित रहे हैं भैय्यूजी महाराज 

भैय्यूजी महाराज पर मल्लिका राजपूत नाम की एक्ट्रेस ने मोहजाल में बांधकर रखने का आरोप लगाया था। भैय्यूजी महाराज ने कुछ समय पूर्व सार्वजनिक जीवन से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन अचानक उन्होंने दूसरी शादी का फैसला कर सभी को चौंका दिया था।

बड़ी हस्तियां आये हैं आश्रम में

पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में सद्भावना उपवास पर बैठे थे। तब उपवास खुलवाने के लिए उन्होंने भैय्यूजी महाराज को आमंत्रित किया था। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पीएम नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम विलासराव देखमुख, शरद पवार, लता मंगेशकर, उद्धव ठाकरे और मनसे के राज ठाकरे, आशा भोंसले, अनुराधा पौडवाल, फिल्म एक्टर मिलिंद गुणाजी भी उनके आश्रम आ चुके हैं।

सुसाइड नोट बरामद

भैय्यूजी महाराज ने अपनी मौत से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस सुसाइड नोट में भैय्यूजी महाराज ने लिखा है कि वह जिंदगी के तनाव से परेशान हो गए हैं और उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *