किसान की दुर्दशा का काल, ये हैं मोदी सरकार के 4 साल
देश

भारत बंद: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस के बंद को व्यापारियों ने दिया समर्थन

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ने और रुपये की कीमत कम होने के विरोध में कांग्रेस (Congress) ने सोमवार 10 सितंबर को भारत बंद (Bharat Bandh)का आवाह्न किया। इंदौर में बंद को सभी व्यापारी एसोसिएशन ने समर्थन दिया है। सोमवार को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक शहर के सभी प्रमुख बाजार बंद रहेंगे। बंद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इससे पहले इसी महीने छह तारीख को स्पाक्स के एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बंद से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

बंद को 21 दलों का समर्थन

कांग्रेस का दावा है कि इस बंद को 21 दलों का समर्थन है। आपको बता दें कि वाम दलों ने भी कांग्रेस के इस भारत बंद का समर्थन किया है। इस बंद का आम जन-जीवन पर भी असर पड़ सकता है। विपक्ष की पूरी कोशिश है कि बंद को पूरी तरह से सफल बनाया जाए। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस बंद के चलते कुछ राज्यों ने स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।

बंद का समय

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि भारत बंद का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक रखा गया है। पार्टी का तर्क है कि बंद का समय इसलिए निर्धारित किया गया है तांकि आम जनता को कोई दिक्कत ना हो।

कौन-कौन दल हैं समर्थन में
भले ही इस बंद का आयोजन कांग्रेस ने किया हो लेकिन कई अन्य पार्टियां भी इसका समर्थन कर रही हैं। बंद का समर्थन करने वाले दलों में तमिलनाडु की डीएमके, कर्नाटक की जेडीएस, बिहार की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), समाजवादी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), राज ठाकरे की मनसे सहित वाम दल शामिल हैं।

मुस्लिम लीग बंद से दूर

जहां कांग्रेस का दावा है कि अधिकांश दल इस बंद का समर्थन कर रहे हैं, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी ने इस बंद का विरोध करने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी को कैजुएल लीव नहीं दी जाएगी। वहीं गोवा कांग्रेस ने भी बंद का विरोध करने का निर्णय लिया है ताकि गणेश चतुर्थी की तैयारी कर रहे लोगों को दिक्कत ना हो। बाढ़ प्रभावित केरल की मुस्लिम लीग ने भी बंद से दूर रहने का ऐलान किया है।

क्या-क्या बंद रहेगा

ओडिशा में बंद के दौरान स्कूलों में छुट्टी रहेगी। कर्नाटक में भी राज्य परिवहन की बसों के सड़कों से दूर रहने की उम्मीद है। बेंगलुरु के कई स्कूल, कॉलेज सोमवार को बंद रहेंगे। कर्नाटक के अधिकांश परिवहन विभागों और निजी टैक्सी ऑपरेटरों ने बंद में भाग लेने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *