UP Bureau: जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान युवकों को बिना मास्क लगाए घर से निकलना भारी पड़ गया। पुलिसकर्मियों द्वारा युवकों को उठक बैठक कराने के बाद हिदायत देकर घर जाने दिया। जिले में लॉक डाउन के दौरान जहां लोगों से पुलिस घरों में रहने की अपील कर रही है वही लोगों को घर से निकलने के दौरान मास्क, गमछा या रुमाल से मुंह ढक कर चलने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
बताते चलें कि आज दुबौलिया थाना अंतर्गत कुछ युवकों को बिना मास्क पहने सड़क पर निकलना भारी पड़ गया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन लोगों से उठक बैठक कराने के बाद इस हिदायत के साथ छोड़ा कि वे आगे से वह बेवजह घर से नहीं निकलेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो मास्क या गमछे से मुंह ढक कर ही बाहर निकलेंगे। फिर भी आप लोग नहीं चाहते तो करो ना को भगाना है तो मास्क लगाना है। पुलिस बार-बार अलाउंस के बावजूद भी जनता पुलिस की मदद एवं साथ नहीं दे रहे नहीं दुबौलिया ज्यादातर गांव लोग ला क डाउन पालन नहीं कर रहे हैं।