ब्यूरो रिपोर्ट: नेपाल के काठमांडू नगर महापालिका में भारतीय व नेपाली मालवाहक ट्रकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सिर्फ भोजन, सब्जियां, चिकित्सा, ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है।
महानगर पुलिस डीएसपी घनश्याम श्रेष्ठ ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते मरीज को देखते हुए केवल आवश्यक वस्तुओं वाले वाहनों को ही जांचोपरांत प्रवेश नगर महापालिका में लिया जा रहा है। कपड़ा, सीमेंट, प्लास्टिक और अन्य सामग्री ले जाने वाले ट्रकों को रोक दिया गया है।
कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में घोषित है संपूर्ण लॉकडाउन
नेपाल में कोरोना मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए भैरहवा व बुटवल के मेयर ने अलग-अलग क्षेत्रों में संपूर्ण लॉक डाउन पिछले 15 अगस्त की रात 12 बजे से एक सप्ताह के लिए घोषित कर दिया है।
नेपाल में आए दिन कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं। भैरहवा स्थित एसबीआई बैंक में 14 कर्मचारी, सिद्धार्थनगर नगर पालिका में 48, बुटवल उप-महानगर पालिका में 58, लुंबिनी नगर पालिका में 61, तिलोत्तमा में 50, देवदाहा नगर पालिका में 17, साईंमैंया नगर पालिका में 43, मायादेवी नगर पालिका में 17 रोहिणी में आठ, मार्चवारी गांव में 15, सियारीमाई में 15, सियारी में आठ, सियारी में आठ कोरोना संक्रमित पाए गए। भैरहवा के मेयर हरि प्रसाद अधिकारी व बुटवल के मेयर शिव प्रसाद सुवेदी ने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज अधिक हैं, उन स्थानों पर सप्ताह के लिए संपूर्ण लॉक डाउन लागू किया गया है।