नई दिल्ली : जेएनयू में रिसर्च कर रहे छात्र उमर खालिद पर फायरिंग की गई है। संसद के पास स्थित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर जेएनयू के पूर्व नेता उमर खालिद को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि हमलावर खालिद पर गोली चलाने में सफल नहीं हुआ। इस घटना को अंजाम देने वाला हमलावर मौके पर पिस्तौल छोड़कर फरार हो गया।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ‘खौफ से आजादी’ नाम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उमर खालिद भी पहुंचे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, ‘कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर उमर चाय पी रहे थे। इतने में सफेद शर्ट पहना एक शख्स आया और उसने उमर पर फायर कर दिया।’
हमलावर को पकड़ने की कोशिश
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि खालिद अपना संतुलन खोकर नीचे गिर गए और उन्हें गोली नहीं लगी। उन्होंने बताया कि लोगों ने जब हमलावर को पकड़ने की कोशिश की तो वह फरार हो गया। इस कार्यक्रम में ऐडवोकेट प्रशांत भूषण, आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज झा, प्रफेसर अपूर्वानंद, वरिष्ठ पत्रकार अमित सेन गुप्ता, पूर्व सांसद अली अनवर समेत अन्य लोग भी शामिल थे।
खालिद के मुताबिक हमलावर ने हवा में फायर किया
इस मामले पर दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने कहा, ‘उन्होंने (उमर खालिद) कहा कि उन पर हमला हुआ है। कोई उनकी ओर झपटा और धक्का दिया, इसके बाद उसने खालिद पर फायर करने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा कर न सका। लोगों ने उसका पीछा किया, इसके बाद खालिद के मुताबिक हमलावर ने हवा में फायर किया।’