डलमऊ: उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला रायबरेली जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र का है। डलमऊ क्षेत्र में गुरुवार को एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार को बदमाशों ने धोखे से पेट्रोल पम्प के पास बुलाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह भागकर पत्रकार ने अपनी जान बचाई। पुलिस हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पत्रकार के ऊपर हुए इस हमले से रायबरेली की मीडिया में गहरा आक्रोश है।
हॉकी और डंडे से लैस दबंगों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया
डलमऊ थाना क्षेत्र के मुराई बाग निवासी एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार सुशील यादव को मुराई बाग निवासी दबंगों ने किसी काम से पेट्रोल पम्प के पास बुलाया। पत्रकार के पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद आधा दर्जन हॉकी और डंडे से लैस दबंगों ने पत्रकार पर हमला बोल दिया और जान लेने की कोशिश की। पत्रकार के शोर मचाने पर दबंग भागे और किसी तरह पत्रकार ने अपनी जान बचाई। गंभीर रूप से घायल पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच की और पत्रकार की तहरीर पर नीरज यादव पुत्र भगवती यादव, दीपू यादव सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आक्रोशित पत्रकारों ने हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।