देश

पूर्व पीएम अटल बिहारी की हालत बेहद नाजुक, एम्स में लगा नेताओं का तांता

नई दिल्ली: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक बनी हुई है। वाजपेयी से मिलने दिल्ली के एम्स अस्पताल में नेताओं का तांता लगा हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोबारा एम्स पहुंचे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी बताया कि अटलजी की हालत गंभीर बनी हुई है।

भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए

वाजपेयी को सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। अटलजी के करीबी रिश्‍तेदारों को एम्‍स बुला लिया गया है। भाजपा ने अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। देशभर में हलचल तेज हो गई है और लाखों हाथ अटल जी के लिए दुआओं में उठ रहे हैं। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार दोपहर एम्स पहुंचे और अटल की सेहत के बारे में जानकारी ली।

नेताओं का हालचाल जानने आना-जाना जारी
लाल कृष्‍ण आडवाणी, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने आज एम्‍स पहुंचकर वाजपेयी का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी भी एम्‍स पहुंचने वाली हैं।

युवा कांग्रेस नेता शाकिर खान ने मध्‍यप्रदेश में ग्वालियर की दरगाह पर अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत के लिए प्रार्थना करते हुए चादर चढ़ाई।

पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत नाजुक है। वाजपेयी की तबीयत बिगड़ने की खबरों के बीच बुधवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे। पीएम मोदी ने करीब एक घंटे तक एम्स के डॉक्टरों से वाजपेयी के स्वास्थ्य पर चर्चा की। वहीं एम्स मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत बिगड़ी है। वह अभी लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर हैं।

दो माह से एम्स में भर्ती

एम्स के सूत्रों के मुताबिक बुधवार सुबह वाजपेयी को सांस लेने में तकलीफ हुई थी। इसके बाद उन्हें जरूरी दवाइयां दी गई थीं। दोपहर तक उनकी तबीयत स्थिर हो गई थी। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री पिछले दो माह से एम्स में भर्ती हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। उन्हें सांस लेने में परेशानी, यूरीन व किडनी में संक्रमण होने के कारण 11 जून को एम्स में भर्ती किया गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *