भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Assembly Election Schedule) की घोषणा कर दी है। कोरोना महामारी को देखते हुए पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के दौरान आगामी 15 जनवरी तक जनसभाओं, साइकिल,बाइक रैली और पदयात्राओं पर रोक लगा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 15 जनवरी के बाद स्थिति का जायजा लेने के बाद आयोग आगे का निर्णय लेगा।
आयोग ने फैसला किया है कि 15 जनवरी तक लोगों की शारीरिक रूप से मौजूदगी वाली कोई जनसभा (फिजिकल रैली), पदयात्रा, साइकिल रैली, बाइक रैली रोडशो की अनुमति नहीं होगी। आगे चुनाव आयोग कोविड महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और इसके मुताबिक निर्देश जारी करेगा।
7 चरणों में यूपी का विधानसभा चुनाव
उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में जबकि मणिपुर में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होगा। बाकी तीन राज्यों- पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक ही चरण में चुनाव निपट जाएगा। यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी 2022 से शुरू होगा। पांचों राज्यों में मतगणना 10 मार्च 2022 को होगी। चुनाव आयोग की ओर से जारी 5 राज्यों का चुनाव कार्यक्रम (Assembly Election Schedules Of 5 States) आप नीचे देख सकते हैं।
पंजाब, गोवा, उत्तराखंड में एक दिन ही मतदान
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में मतदान के लिए 14 फरवरी का दिन तय किया है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। मणिपुर में पहले चरण की वोटिंग 27 फरवरी और दूसरे चरण के लिए 3 मार्च को वोटिंग होगी। सभी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को घोषित कर दिए जाएंगे।
5 राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू
इन पांच राज्यों में से चार में बीजेपी की सरकार है जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है। चुनावी बिगुल बजने से साथ इन पांच राज्यों में आदर्श आचार संहिता (Model Code Of Conduct) लागू हो गई। मतदान कार्यक्रम के अलावा, पूरे भारत में मामलों की बढ़ती संख्या के बीच कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) की भी घोषणा भी हुई।
वोटर्स को मिलेगी मिनी गाइड
चुनाव आयोग ने कहा कि C VIGIL ऐप पर किसी भी तरह के चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी दी जा सकेगी। सीईसी ने कहा कि हम चाहते हैं कि वोटर अपने मताधिकार को लेकर जागरूक हों, इसलिए हमने वोटरों तक पहुंचने के लिए विशेष अभियान चलाएंगे, वोटरों को एक छोटी सी वोटर गाइड मुहैया कराई जाएगी।