देश

मंहगाई पर आशुतोष ने कहा, UPA में मंहगाई को डायन बताने वाला मीडिया कहां है?

नई दिल्ली: देश लगातार मंहगाई से जूझ रहा है। कभी मंहगाई पर मार के नाम सत्ता हासिल करने वाले बीजेपी सरकार मंहगाई के आगे घुटने टेक चुकी है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। शुक्रवार की सुबह पेट्रोल-डीज़ल के दामों में एक बार फिर इज़ाफा देखने को मिला। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 22 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी हुई, तो वहीं डीज़ल के दाम 28 पैसे/लीटर बढ़े।

आशुतोष ने की तीखी टिप्पणी

इसी मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता आशुतोष ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में मंहगाई को डायन बताने वाला मीडिया पेट्रोल के बढ़ते दामों पर ख़ामोश है और इसपर कोई हंगामा नहीं कर रहा।

उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा, “देश में पेट्रोल Rs 80 में बिक रहा है और देश में हाहाकार नहीं है। मनमोहन सिंह के ज़माने में रोज़ टीवी पर चलता था- मंहगाई डायन खाय जात है। जिन्हें हिंद पर नाज है वो कहां है!!! वो कहां है!!!”

इस बढ़त के साथ शुक्रवार को राजधानी में पेट्रोल की कीमत 78.52 प्रति/लीटर तो वहीं डीज़ल की कीमत 70.21 प्रति/लीटर हो गई है। दिल्ली के अलावा मुंबई में भी पेट्रोल-डीजल की कामतों में इज़ाफ़ा हुआ है।

मुंबई में पेट्रोल 21 पैसे की बढ़त के साथ 85.93 रुपए प्रति/लीटर तो वहीं डीजल में 30 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.54 प्रति/लीटर रुपए पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी।

मीडिया मंहगाई पर ख़ामोश 

हैरानी की बात यह है कि पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बावजूद मेनस्ट्रीम मीडिया में इसका कोई खास ज़िक्र नहीं है। मनमोहन सरकार में मंहगाई को डायन बताने वाला मीडिया मौजूदा वक्त की मंहगाई पर ख़ामोश नज़र आ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *