भारतीय सैनिकों को अब अपनी वर्दी को खरीदने के लिए खुद पैसा खर्च करना पड़ सकता है
देश

चुनाव आयोग को आज काउंटिंग के दौरान हिंसा की आशंका:7 राज्यों में फोर्स तैनात: कांग्रेस अध्यक्ष की ब्यूरोक्रेट्स और अफसरों से अपील

National Bureau: लोकसभा चुनाव में आज वोटों की काउंटिंग है। चुनाव आयोग को काउंटिंग के दौरान या इसके बाद हिंसा की आशंका है। इसके चलते आयोग ने 7 राज्यों में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की है। ये पहली बार है, जब आचार संहिता के हटने के बाद चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में फोर्सेस की तैनाती की है।

वहीं, कांग्रेस ने काउंटिंग से एक दिन पहले दो लेटर जारी किए। एक चिट्ठी कार्यकर्ताओं तो दूसरी ब्यूरोक्रेसी के लिए जारी की है। कार्यकर्ताओं से कहा कि काउंटिंग में कहीं गड़बड़ी देखें तो वीडियो बनाएं। कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ता और पोलिंग एजेंट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ब्यूरोक्रेसी से अपील की कि संविधान, अपने कर्तव्यों का पालन करें। किसी भी भय, पक्षपात या द्वेष के बिना राष्ट्र की सेवा करें।

दरअसल, 1 जून को आए एग्जिट पोल्स में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिख रही है। विपक्ष ने इन एग्जिट पोल्स को खारिज किया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने 3 जून को बताया कि चुनाव के बाद हिंसा किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। इसी को देखते हुए हमने आचार संहिता हटने के बाद भी ऐहतियातन कदम उठाए हैं। हिंसा की आशंका देखते हुए आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और मणिपुर में सेंट्रल फोर्स तैनात की गई है।

CEC ने ये भी बताया कि आंध्र प्रदेश और बंगाल में आज काउंटिंग के बाद 15 दिन तक फोर्स तैनात रहेंगी। वहीं उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में काउंटिंग के दो दिन बाद तक फोर्सेस तैनात रहेंगी।

पप्पू ने कहा- महाभारत होगा, अखिलेश बोले- भाजपा वाले धमका सकते हैं

पप्पू यादव (पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार)- कलेक्टर साहब काउंटिंग को पारदर्शी रखें। अन्यथा मरता क्या नहीं करता। अगर जबर्दस्ती लोकतंत्र की मौत होगी तो महाभारत का संग्राम होगा। लोकतंत्र को बचाने के लिए हमारे एक-एक वर्कर ने पूर्णिया और बिहार में कफन बांध लिया है।
अखिलेश यादव (सपा, कन्नौज से उम्मीदवार)- भाजपा मतगणना को धीरे करा सकती है। हो सकता है, वह बत्ती गुल करवा दे। भाजपा हार को सामने देखते हुए एजेंटों और अधिकारियों को डराना और धमकाना शुरू कर देगी, क्योंकि शासन-प्रशासन उनका ही है।
कपिल सिब्बल (सपा के समर्थन से राज्यसभा सांसद)- अगर किसी उम्मीदवार की जीत और हार में अंतर 4-5 प्रतिशत होता है, वहां आसानी से नतीजे बदले जा सकते हैं। इसलिए पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होनी चाहिए।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बोली- सतर्क रहें, घरों से बाहर निकलें
कांग्रेस ने मतगणना के दिन संभावित गड़बड़ी को लेकर दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि सभी को सजग रहना है और अगर उनको कोई धांधली नजर आती है तो वो उसका वीडियो बनाकर हेल्पलाइन नंबर पर भेजें। इसको लेकर एक बड़ी लीगल टीम भी सेटअप की गई है।

कार्यकर्ताओं को लिखे पत्र में कांग्रेस ने कहा, यह जनता का चुनाव है। जैसा कि हमने पिछले कुछ हफ्तों में देखा है, भाजपा और उनके नेताओं ने बार-बार नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन किया, संविधान को बदलने और भारतीय लोकतंत्र को खत्म करने की बात खुलेआम कही। भाजपा के इस नैतिक रूप से भ्रष्ट आचरण के कारण ही हमें कल मतगणना के दौरान सतर्क रहने की जरूरत है।

हम कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता से अपील करते हैं कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए अपने घरों से बाहर निकलें। हम घर से टीवी समाचार देखने और परिणाम देखने के बजाय, सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हैं कि वे जिला कांग्रेस कार्यालयों और राज्य कांग्रेस मुख्यालयों में पहुंचकर हमारे वोटों की सुरक्षा में पार्टी के प्रयासों में मदद करें।

कांग्रेस अध्यक्ष की ब्यूरोक्रेट्स और अफसरों से अपील
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूरे ब्यूरोक्रेट्स और अफसरों को चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा कि संविधान का पालन करें, अपनी ड्यूटी निभाएं और भयमुक्त और निष्पक्ष होकर देश की सेवा करें। हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक जीवंत लोकतंत्र सौंपना चाहते हैं। हम उस संविधान को धारण करते हैं, जिसे आधुनिक भारत के निर्माताओं ने लिखा था।

यूपी पुलिस की चेतावनी
लखनऊ में उत्तर प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी दीपक कुमार और DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ लोग काउंटिंग सेंटर पर बड़ी तादाद में लोगों से पहुंचने की अपील कर रहे हैं। हमारे पास इसके सबूत हैं। अगर ऐसा हुआ तो काउंटिंग सेंटर पर इकट्ठा हुए लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जो लोग उकसाने की कोशिश कर रहे हैं, हमारे पास ऐसे लोगों के नाम भी हैं। सही वक्त पर इसका खुलासा किया जाएगा। 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान भी कुछ लोगों ने गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की थी।

बंगाल गवर्नर बोले- जो भी नतीजा आए, स्वीकारें
इस बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस ने वीडियो मैसेज में लोगों से अपील की लोकसभा चुनाव के जो भी नतीजे आएं, उन्हें स्वीकार करें। साथ ही गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों से सावधान रहें।

बोस ने ये भी कहा कि राजभवन का पीस रूम शिकायतें दर्ज करने के लिए 24 घंटे सातों दिन (24X7) खुला है। पूरा देश और बंगाल काउंटिंग का इंतजार कर रहा है। भारत और बंगाल के लोगों को जनादेश का सम्मान करना चाहिए।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *