देश

फोन से तुरंत हटाएं यह 7 खतरनाक ऐप, वरना हो सकते हैं बैकिंग फ्रॉड का शिकार

टेक डेस्क: मौजूदा वक्त में हर एक व्यक्ति के लिए स्मार्टफोन जरूरी हो गया है। लेकिन अगर इस स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल नही किया गया, तो आपको गंभीर नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। अक्सर देखा जाता है कि लोग मोबाइल में कई सारे ऐसे ऐप्स को इंस्टॉल कर लेते हैं, जो सुरक्षा के लिहाज से काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। ऐसे में सिक्योरिटी फर्म समय-समय पर खतरनाक ऐप्स की जानकारी जारी करती रहती हैं, जिससे खतरनाक ऐप्स को फोन से हटाया जा सके। ऐसी ही एक डिजिटल सिक्योरिटी फर्म Avast है, जिसकी तरफ से Google Play store पर मौजूद 7 खतरनाक ऐप्स की पहचान की गई है, जो खासतौर पर Minecraft वीडियो गेमिंग यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप इन एंड्राइड ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तुरंत मोबाइल से हटा दें, वरना बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

Zdnet की रिपोर्ट के मुताबिक यह खतरनाक मोबाइल ऐप कई फॉर्म में आते हैं। इसमें से कुछ iOS और एंड्राइड ऐप्स हैं, जो Trojan कोड इंबेडेट होते हैं। यह आपकी ऑनलाइन जानकारी को चुराने का काम करता है। इनमें से कुछ Spyware हैं, जो कॉल, मैसेज लॉग, जीपीएस डाटा और ऑनलाइन एक्टिविटी को मॉनिटर करते हैं। Avast के मुताबिक Fleeceware ऐप यूजर्स बैकिंग फ्रॉड को अंजाम दे सकता है।

सिक्योरिटी फर्म के मुताबिक Google Play Store पर 7 Fleeceware ऐप्स मौजूद हैं। इस कैटिगरी के ऐप फ्री ट्रायल पर शानदार ऑफर देते हैं। हालांकि फ्री ऑफर के लिए बैंकिंग डिटेल मांगते हैं और इसके बाद हर हफ्ते करीब 2000 रुपये काट लेते हैं। इन ऐप को खास तरह से डिजाइन किया जाता है। इससे यूजर्स को सब्सक्रिप्शन चार्ज के बारे में मालूम नही चलता है। Avast की तरफ से कहा गया है कि ऐप डाउनलोड करने वाले अक्सर ऐप की जानकारी नही हासिल करते हैं। यही लोग बैंकिंग फ्रॉड का शिकार होते हैं। इन खतरनाक ऐप को अब तक करीब 10 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *