उत्तर प्रदेश

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत के मामले में संबित पात्रा और Aaj Tak के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत

यूपी ब्यूरो: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का समाचार चैनल आज तक में डिबेट शो में शामिल होने के बाद अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। राजीव त्यागी के निधन की खबर मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक आग की तरह फैल गई। लेकिन कोई भी है यकीन नहीं कर पा रहा था कि थोड़ी देर पहले ही जिस शख्स को डिबेट शो में देखा जा रहा था वह अब इस दुनिया में नहीं रहा।

आपको बता दे कि कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर संबित पात्रा और आज तक के न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना के खिलाफ लोग भड़के हुए हैं।

ट्विटर पर हैशटैग #ArrestSambitPatra ट्रेंड कर रहा है। कई यूजर्स राजीव त्यागी की आखिरी टीवी डिबेट का वीडियो शेयर कर संबित पात्रा को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल आज तक के डिबेट शो में चल रही बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा राजीव त्यागी के साथ बहुत ही अपमानजनक भाषा में बातचीत कर रहे थे और शो के होस्ट रोहित सरदाना ने भी उन्हें इस बात के लिए टोका नहीं।

बहस खत्म होने के तुरंत बाद ही कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की तबीयत बिगड़ गई और ग़ाज़ियाबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि राजीव त्यागी को किसी भी तरह की हार्ट प्रॉब्लम नहीं थी।

इस मामले में एबीपी न्यूज़ के पत्रकार जैनेन्द्र कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लखनऊ के हजरतगंज थाना में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना और टीवी चैनल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी की तहरीर पर ये मामला दर्ज किया गया है।

द फ्रीडम स्टॉफ
पत्रकारिता के इस स्वरूप को लेकर हमारी सोच के रास्ते में सिर्फ जरूरी संसाधनों की अनुपलब्धता ही बाधा है। हमारी पाठकों से बस इतनी गुजारिश है कि हमें पढ़ें, शेयर करें, इसके अलावा इसे और बेहतर करने के सुझाव दें।
https://thefreedomsnews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *