नई दिल्ली : उपचुनावों के नतीजे सामने आ गये हैं। केंद्र मे सत्ताधारी NDA की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के लिए नतीजे अच्छे नहीं हैं। कुल मिलाकर देश की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे। यूपी में बीजेपी को डबल झटका लगा है। समाजवादी पार्टी ने उससे नूरपुर सीट छीनी, तो कैराना लोकसभा सीट भी आरएलडी के खाते में गई है। बिहार के अररिया के जोकीहाट में भी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी ने जीत दर्ज की है। आइये क्रमवार जानते हैं कि लोकसभा की 4 सीटों और विधानसभा की 10 सीटों पर कौन हारा-जीता…
यूपी, कैराना लोकसभा सीटः बीजेपी हारी
बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के निधन से खाली हुई यह सीट बीजेपी के हाथों से निकल गई। संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार RLD की तबस्सुम हसन ने 49449 वोटों से जीती दर्ज की है। हुकुम सिंह की बेटी और बीजेपी प्रत्याशी मृगांका ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं।
महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा सीटः NCP जीती
एनसीपी उम्मीदवार ने इस सीट से जीत दर्ज की है। भंडारा-गोंदिया में बीजेपी सांसद नाना पटोले ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। एनसीपी ने जहां मधुकर कुकड़े को मैदान में उतारा, वहीं बीजेपी ने हेमंत पटले पर भरोसा दिखाया। एनसीपी को यहां कांग्रेस ने समर्थन दिया है। शिवसेना ने प्रत्याशी उतारा ही नहीं है। इस सीट का परिणाम 2019 के गठबंधन के लिहाज से काफी अहम है।
महाराष्ट्र की पालघर लोकसभा सीटः बीजेपी जीती
पालघर में बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित ने 29 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की। गावित कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए थे। बीजेपी सांसद चिंतामन वनागा के जनवरी में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी। यहां शिवसेना ने वनागा के बेटे श्रीनिवास वनागा को मैदान में उतारा था।
नगालैंड लोकसभा सीट
नगालैंड लोकसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ पीपल्स डेमोक्रैटिक अलायंस (पीडीए) के उम्मीदवार तोखेहो येपथोमी ने जीत दर्ज की है। येपथोमी को 2,15,835 मत मिले, जबकि विपक्षी दल नगा पीपल्स फ्रंट के सी अपोक जामिर को 1,73,863 मत मिले। पीडीए के मुख्य घटक दल एनडीपीपी और बीजेपी हैं, जबकि कांग्रेस ने एनपीएफ उम्मीदवार को समर्थन दिया है।
झारखंड में दोनों विधानसभा सीटें JMM के खाते में
सिल्ली सीट पर जेएमएम उम्मीदवार सीमा महतो ने जीत दर्ज कर ली है। गोमिया विधानसभा सीट पर भी जेएमएम उम्मीदवार बबीता देवी ने जीत दर्ज की है। सिल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मुख्य मुकाबला पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं एजेएसयू अध्यक्ष सुदेश महतो और झारखंड मुक्ति मोर्चा की सीमा महतो के बीच था। सीमा अयोग्य घोषित किए गए विधायक अमित महतो की पत्नी हैं।
बिहार में आरजेडी ने जेडीयू से छीनी जोकिहाट सीट
अररिया जिले की जोकिहाट से आरजेडी उम्मीदवार ने बड़ी जीत दर्ज की। जेडीयू विधायक सरफराज आलम के इस्तीफा देने के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ था। आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज 41,224 वोटों से जीते।
पंजाब में कांग्रेस ने अकाली से छीनी शाहकोट सीट
शाहकोट सीट पर 38 हजार वोटों से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। शाहकोट सीट से अकाली दल के विधायक अजीत सिंह के इस साल फरवरी में निधन के बाद यहां चुनाव हुए। कांग्रेस ने यहां से हरदेव सिंह को मैदान में उतारा तो अकाली दल ने अजीत सिंह के बेटे नायब सिंह कोहर को टिकट दिया।
केरल में CPM जीती
चेंगनूर विधानसभा उपचुनाव में सीपीएम उम्मीदवार ने 20956 सीटों से जीत दर्ज की। इस बार यूडीएफ ने डी विजयकुमार को प्रत्याशी बनाया था जबकि एलडीएफ ने साजी चेरियन को मैदान में उतारा। बीजेपी ने पी एस श्रीधरन पिल्लई पर भरोसा जताया है।
मेघालय में कांग्रेस जीती
अंपाती सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा ने 3191 वोटों से जीत दर्ज की। मियानी नेकि सत्तारूढ़ मेघायल डेमोक्रैटिक गठबंधन ने क्लेमेंट जी मोमिन को हराया।
पश्चिम बंगाल में तृणमूल जीती
महेशताला विधानसभा सीट से तृणमूल के दुलाल दास ने दर्ज की जीत। उनकी पत्नी एवं विधायक कस्तूरी दास के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुआ है। बीजेपी ने सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक सुजीत घोष को चुनाव में उतारा है।
पलूस काडेगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी निर्विरोध जीते
कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री पटंगराव कदम के निधन के बाद खाली हुई थी। पार्टी ने उनके बेटे विश्वजीत कदम को मैदान में उतारा है। शिवसेना ने कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन दिया है। बीजेपी चुनाव में उतरी ही नहीं है।
उत्तराखंड में थराली में बीजेपी ने बचाई सीट
थराली विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। बीजेपी विधायक मगनलाल शाह के निधन के कारण खाली हुई। बीजेपी ने इस सीट पर मुन्नी देवी को उतारा, तो कांग्रेस ने जीतराम को उम्मीदवार बनाया।